पुलिस थाना मागंलियावास में ग्राम मकरेडा में एनएच 8 पर समय 7.45 एम पर टेªलर की टक्कर से केसरपुरा निवासी उगम सिंह पुत्र पन्ना सिंह रावत उम्र 50 वर्ष मोके पर ही मोत हो गयी बोडी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिये पीसांगन अस्पताल रवाना किया गया । टेªलर को जप्त किया ।
