ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के मुख्य द्वार पर पुष्प वर्षा व मिठाई का वितरण

Dargaah 13अजमेर 24 दिसम्बर वि.! पैगम्बर ईस्लाम हजरत मौहम्मद मुस्तुफा सल्लाहो अलैहे वसल्लम के जश्ने विलादत जन्मदिन जश्ने ईद मिलादुननबी के मौके पर निकलने वाले जलूस का अंजुमन मोहिब्बाने अहलेबेत की ओर से दिल्ली इस्तकबाल किया गया। इस खुशी के मौके पर संस्था की ओर से विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के मुख्य द्वार के पास पुष्प वर्षा करके व मिठाई बांटकर सभी को तहेदिल से मुबारक बाद दी गई। मुबारक बाद देने वालों में संस्था के अध्यक्ष – अहसान मिर्जा, उपाध्यक्ष – हमिदुदीन मोईनी, सचिव-सैयद गुलाम हसन चिश्ती, सैयद ईब्राहिम चिश्ती, सैयद लबिब चिश्ती, शाहनवाज मिर्जा, जोहेब नियाजी, सैयद दुरैज मदनी, शहजाद मिर्जा सहित संस्था के अनेक सदस्य इस मौके पर मौजूद रहे।

error: Content is protected !!