वाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया

Group atal ji27भाजपा शहर जिला अजमेर के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री व भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया और सभी ने उनकी लम्बी उम्र की कामना व उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई। मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनीश मोयल ने बताया की इस अवसर पर शहर जिलाध्यक्ष श्री अरविंद यादव ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला। सन् 1968 मे दीनदयाल जी की हत्या के बाद उस समय विपरीत परिस्तिथि मे 1977 तक जन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए पार्टी का विस्तार किया व 1957 से 1977 तक अटल जी जनसंघ संसदीय दल के नेता रहे व 6 अप्रैल 1980 को उनकी अध्यक्षता मे भाजपा का गठन हुआ। प्रदेश मंत्री व अजमेर संगठन मंत्री बीरमदेव सिंह जी ने कहा की अटल जी के बारे मे तो पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने उनके प्रधानमंत्री बनने से पूर्व ही कह दिया था की ये शख्स एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनने की क्षमता रखता है व अटलजी प्रभावी वक्ता के साथ ही उनकी स्वर्णिम चतुर्भुज योजना व परमाणु विस्फोट के कार्यो से गौरव बढ़ाया है। महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने अटल जी की कुछ कविता सुनाई। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रमेश सोनी ने किया व महामंत्री जे. के. पारवानी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। मिडिया प्रकोष्ठ के द्वारा इसमें अटल जी से जुडी बाते व उनके खास भाषण, उनकी कविताओ को प्रोजेक्टर के द्वारा दिखाया गया।
इस अवसर पर पूर्व विद्यायक बाबूलाल जी सिंगारिया, विकास सोनगरा, रश्मि शर्मा, सोमरत्न आर्य, रचित कच्छावा, धर्मपाल जाटव, सतीष बंसल, विनीत पारीक, संतोष मौर्य, योगेष शर्मा, प्रभा शर्मा, मयंक तिवारी, राजेन्द्र सिंह राठौड़, राजेष आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

error: Content is protected !!