पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध चोरी की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना दरगाह में हाजी सैयद आयाज अहमद पुत्र सैयद अनवर अहमद उर्फ चांद मिया उम्र 56 साल निवासी फुल चौक लाखन कोटडी दरगाह अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आष्य की पेष की कि प्रार्थी दिनंाक 21.11.15 को अपने ससुराल में परिवार सहित गया था दिनंाक 22.11.15 को सवेरे जब घर पहॅूचा तो ताले टुटे हुऐ मिल पुरा सामान बिखरा हुआ मिला अलमवारी व दरवाजे के ताले टुटे हुऐ मिलंे व निम्न सामान नही मिले 2 सेट सोने के वनज लगभग 4 तोला 1 गुलबन्द डेड तोला 1 झुमकी 2 जोडी वजन करीब साढे तीन तोला व 2 अगुठी वजन 1 तोला, चान्दी करीबन 5 किला व नकद 28 हजार रूप्ये को अज्ञात चोर ले गये आदि रिपोर्ट पर मुकदमा सख्या 150/2015 धारा 457,380 ता.हि में दर्ज कर अनुसधान प्रारम्भ किया गया आज दिनांक 26.12.15 को नितीन दीप बलग्न पुलिस अधीक्षक अजमेर व दिलिप कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत दरगाह अजमेर के निर्देशन पर भीखाराम काला थानाधिकारी दरगाह श्री रामकिशन सउनि मय महेन्द्रसिह कानि व विजेश कानि की टीम बनाई गई । टीम द्वारा कार्यवाही करते हुऐ प्रकरण के मुल्ज्मिएनुएल उर्फ टुन्डा पुत्र शेख मोहम्मद उम्र 30 साल जाति मुसलमान निवासी हसनपुर जिला मुर्शीबाद प.बगाल हाल जैन ओषधालय के पास लाखन कोटडी अजमेर को गिरफतार कर मुल्जिम की निशादेही से 01 जोडी सोने की झुमकी वजन डेढ तोला, 01 सोने की अगुठी वजन आधा तोला, 01 जोडी चॉदी की पाजेब, एक गले का सोने का हार वजन करीब 02 तोला व 9 हजार रूप्ये नगद बरामद किये गये मुल्जिम द्वारा दी गई ईतला से शेष मुल्ज्मिान व माल की तलाश व प्रकरण में अनुसधान जारी है। मुल्जिम एनुएल उर्फ टुन्डा के विरूद्व थाना दरगाह पर पुर्व में मुकदमा नम्बर 96/2015 धारा 379 में दर्ज कर चालान न्यायालय में पेश किया जा चुका है।
सार्वजनिक स्थान पर रात्री मे तेज आवाज मे डी.जे. साउण्ड बजाने पर 1 व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा अवैध ध्वनी प्रदुषण की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना रामगंज मे दिनांक 25.12.15 की रात्री मे सामुदायिक भवन के पास फरीदाबाग कोलोनी भगवानगंज अजमेर पर डी.जे. साउण्ड से तेज आवाज मे गाने बजाने पर सज्जन सिंह पुत्र सरदार सिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी छत्री योजना आतेड वैषाली नगर थाना क्रिष्चियनगंज अजमेर को गिरफतार किया जाकर डी.जे. साउण्ड सिस्टम को जप्त किया गया। थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 282/15 धारा 4/6 आर.एन.सी. एक्ट मे दर्ज किया गया।
अवैध खनन के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये अवैध खनन के तहत पुलिस थाना विजयनगर में को मुताबिक इतला मन एस एच औ कान सिंह मय जाप्ता जीप सरकारी के समय 10.30 पी एम पर थाने से रवाना होकर 27 मील चौराहे पर नाकाबन्दी शुरू की समय 11.00 पी एम पर मुताबिक इत्तला के एक डम्पर न0 आर जे 01 जी ए 8676 विजयनगर कि तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिस पर मन एस एच औ कान सिंह ने हाथ का इषारा कर डम्पर को रूकवाया व चालक का नाम पता पुछा तो अपना नाम नानूराम पुत्र हरदेव जाति जाट उम्र 26 साल निवासी जाजोता थाना रूपनगढ जिला अजमेर का होना बताया डम्पर में भरी हुई बजरी की खनिज विभाग द्वारा रोयल्टी की रसीद पेष करने को कहा तो अपने पास रोयल्टी की रसीद नही होना बताया बिना रोयल्टी के अवैध बजरी से औवर लोड भरा हुआ डम्पर चालक द्वारा चोरी की नियत से परिवहन करना जुर्म धारा 4/21 एम एम आर डी एक्ट व 379 ता0ही0 में दण्डनीय अपराध पाये जाने पर अवैध बजरी से भरा हुआ डम्पर न0 आर जे 01 जी ए 8676 को बतौर वजह सबुत जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया व मुल्जिम नानूराम पुत्र हरदेव जाति जाट उम्र 26 साल निवासी जाजोता थाना रूपनगढ जिला अजमेर को जुर्म धारा 4/21 एम एम आर डी एक्ट व 379 ता0ही0 में गिर0 कर हमराह लेकर हाजिर थाना आया जप्त सुदा डम्पर को थाना परिसर मे खडा करवा कर जमा मालखाना करवाया गया मुल्जिम को बाद जामा तलाषी बन्द हवालात कराया गया अभियोग स0 320/15 धारा मे दर्ज कर तफ्तीष ज्ञानदेव शर्मा स0उ0नि के जिम्मे की गई।
मिषन मदमस्त मे,100,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,मदनगंज 1, कुल 01, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना,मदनगंज 6, ब्यावर सिटी 5,रामगंज 5,आदर्षनगर 1,कोेतवाली 5,क्लाक टावर 1,सिविल लाईन 3,कुल 26, 510 की कार्यवाही में थाना,जवाजा 4,अरांई 5,मसुदा 4,कुल,13, 207 एमवी एक्ट में थाना मसुदा 8,कुल 08 अन्य एमवी एक्ट में थाना,जवाजा 6,ब्यावर सिटी 2,मसुदा 8,मदनगंज 1,सरवाड 5,गेगल 10,क्लॉक टावर 2,कुल 34
षांति भंग मे 5 गिरफ्तार
थाना पुष्कर 2,ब्यावर सिटी 2,सरवाड 1,कुल 05
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना रामगंज 1, कुल 01
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना,विजयनगर 1 , कुल 01
13 आरपीजीओ में थाना कुल
289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना, कुल