(1) तीर्थ नगरी में शिक्षक ने की मर्यादा तार तार शराब पीकर मचाया उत्पात पुलिस ने लिया हिरासत में —तीर्थनगरी पुष्कर में कल से बालिका स्कूल में शुरू हुए अजमेर संभाग के शिक्षको के आवासीय शिविर में आज शिक्षक ने शराब पीकर शिविर में जमकर उत्पात मचाया जिसे रोकने का प्रयास किया लेकिन किसी के काबू में नही आने पर पुलिस को सूचित किया पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में ले लिया।शिविर प्रभारी किशनलाल ने बताया की कोटपुतली निवासी राजेश मीणा जो की नागौर जिले में सेकण्ड ग्रेड के शिक्षक पद पर कार्यरत हे जो आज शिविर में शराब पीकर आ गया और शिविर में गली गलोच और उत्पात मचाने लग गया समझाने पर भी नही मानने पर पुलिस को सूचित किया और उच्च अधिकारियो को मामले की जानकारी दे दी हे मेने शिक्षक को शिविर से निकाल दिया हे तथा पुलिस को सुपुर्द कर दिया ।।
(2)पुष्कर घाटी में बाइक ट्रक के अंदर घुसी बड़ा हादसा टला बाइक सवार हुआ घायल जिसे लोगो ने तुरन्त अस्पताल पहुंचाया वहीँ दुर्घटना के बाद लगा जमा।।
(3) भाजपा कार्यकर्ताओ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर वृध्दों को कराया भोजन ——- तीर्थ नगरी पुष्कर में आज वर्द्धआश्रम पुष्कर में पूर्व प्रधानमंत्री जी माननीय अटल बिहारी जी वाजपेयी का जन्मदिन भाजपा ” सुशासन दिवस ” के रूप में मनाई
इसी कार्यक्रम में वर्द्धआश्रम में वर्द्ध व्यक्तियों को भोजन कराया गया।मइस अवसर पर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक पालिका उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत पार्षद महेश पाराशर जय नारायण दगदी कमल रामावत मदन सांखला अरुण वैष्णव पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश पाराशर जीवन पवन राजगुरु मदन माली अनिल काला कमल उर्फ़ जेकि पाराशर सहित भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे
(4)तीर्थ नगरी पुष्कर मेंएक बार फिर सोशिल मिडिया की मुहीम रंग लाई अवेध बोरिंग की खबर सोशिल मिडिया में प्रकाशित होने के चन्द मिनिटों बाद ही तहसीलदार गजराज सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियो ने तुरन्त मोके पर गिरदावर पटवारी को भेजकर बोरिंग का कार्य रुकवाकर पाबन्द किया ।पुष्कर नाला में दो जगह अवेध बोरिंग का काम खुलेआम हो रहा था।जिसकी खबर सोशिल मिडिया में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए कार्य को बन्द करवा दिया।ज्ञात रहे पुष्कर क्षेत्र डार्क जॉन घोषित होने के बावजूद प्रशासन और जनप्रतिनिधियो की मिलीभगत से खुलेआम अवेध बोरिंग के कार्य हो रहे हे।यह सभी कार्य सेटिंग के द्वारा छुट्टियों का फायदा उठाकर रात्रि में किये जा रहे हे।
(5)ब्रह्म पुष्कर योग सेवा समिति के सप्त दिवसीय योग शिविर के तीसरे दिन योगाचार्य डॉ सहदेव शास्त्री जी ने युवाओ को योग की जानकारी के साथ प्रतिदिन की जीवनचर्या की जानकारी दी ।
बच्चों को भोजन , अल्पाहार , हरी सब्जियों , इत्यादि की जानकारी दी।
योग के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी ।
साथ ही एडवोकेट महेंद्र जी , बहन कुमारी भावना ,कुमारी रोशन , कुमारी सुनीता , विष्णु शर्मा ,मोती शर्मा, इत्यादि ने योग करवाया। अवसर पर योगाचार्य डॉ सहदेव शास्त्री को अतिथियों ने स्मति चिन्ह भेट किया।
स्मृति चिन्ह देते बीजेपी मण्डल अध्यक्ष पुष्करनारायन भाटी, पूर्व चैयरमेन सुरजनारायन पाराशर ,पार्षद कमल रामावत , बीजेपी नेता कैलाश रेनबो , महावीर जैन ।।
(6)तीर्थ नगरी में यात्रियों की भारी भीड़ जगह जगह लगा वाहनों का काफिला ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के लिए लग रही हे यात्रियों की लम्बी लम्बी कतारे यात्रियों की भारी भीड़ के चलते कस्बे में मेले जैसा माहोल।।
(7)वैष्णव धर्मशाला में चल रहे दो दिवसीय सर्व ब्राह्मण महासभा के सम्मलेन का आज हुआ समापन।सम्मलेन में ब्राह्मण समाज के उत्थान और विकास सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा ।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।