अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक अजमेर के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में अवैध शराब के परिवहन,एवं बिक्री की रोकथाम के तहत दिनांक 1.1.16 को पुलिस थाना जवाजा राजेश कुमार प्रोबेशनर थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ता बाबु लाल शंकर लाल मय जीप सरकारी कानि कालूराम के साथ दौराने गश्त एवं चैकिग के मुलजिम कैलाश सिह पुत्र भंवर सिह जाति रावत उम्र 34 निवासी टाडगढ थाना टाडगढ के कब्जे से 60 पव्वे देशी शराब के बरामद किये गई। तथा मुलजिम को गिरप्तार किया गया। जिस पर मुकदमा नं0 1/16 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।
पुलिस थाना मांगलियावास में पीरू लाल सउनि मय जाप्ता के जरायम कन्ट्रोल गष्त के दौरान मुखबीर ईतला पर ग्राम नाहरपुरा में एक व्यक्ति द्वारा अपने कब्जे में बिना लाईसेन्स व परमिट के 55 पव्वे सादा देषी षराब के रखने पर अवैध षराब जप्त कर मुल्जिम गंगाराम पुत्र मांगू जाति रावत उम्र 32 साल निवासी नाहरपुरा थाना मांगलियावास जिला अजमेर को धारा 19/54 राज.आबकारी अधिनियम में गिरफतार किया गया तथा थाना हाजा पर मु.नं. 168/15 धारा 19/54 राज.आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।

जुआ खेलते सात आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध जुआ व सटटोरीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना अलवर गेट मे दिनेश कुमार जीवनानी थानाधिकारी पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया कि दिनांक 1.1.2016 को समुन्द्र सिह हैका 43 मय जाप्ता के गश्त करता हुआ नगरा पहुचा जहॉ पर मुखबिर खाश ने बताया अनुसार एक व्यक्ति परमानन्द पुत्र धन्नालाल निवासी यादव मौहल्ला बंद कुऐ के पास अजमेर हारजीत का दाव लगाकर सटटे की पर्ची काटते हुऐ पाये जाने पर कुल जुआ रकम 240 रूपये मय सटटा पर्ची के गिरफ्तार कर मुकदमा नम्बर 1/2016 धारा 13 आरपीजीओ मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध जुआ व सटटोरीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना गांधीनगर में कार्यवाही पर थानाधिकारी अजीतसिंह द्वारा जगतसिंह पुत्र राजकुमारसिंह जाट उम्र 48 साल निवासी बजरंग कॉलोनी गांधीनगर थाना गांधीनगर जिला अजमेर 2. श्री राजेष पुत्र गजाधर महेष्वरी उम्र 45 साल निवासी आचार्यो का मोहल्ला कुचामन सिटी थाना कुचामन सिटी जिला नागौर 3. गोपीचन्द पुत्र नोरत जाति रेगर उम्र 24 साल निवासी गणेष मन्दिर के पास कृष्णापुरी थाना मदनगंज जिला अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर रुपये दाव पर लगाकर ताष पत्ती से जुआ खेलने पर धारा 13 त्च्ळव् में गिरफ्तार किया गया। जुआ रकम 2700/- रुपये जब्त की गई। मुकदमा नं. 01/16 दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।

पुलिस थाना आदर्षनगर में लक्ष्मणराम पु0नि0/थानाधिकारी को दौराने गस्त समय 02.30 पीएम पर जरिये मुखबीर खास इतला मिली की झूतरी का बाडिया वाले रास्ते पर रिको एरिया पालरा में सार्वजनिक स्थान नीम के पेड के नीचे दो व्यक्ति हर जीत से रूपये दाव पर लगा कर ताशपती से जुआ खेल रहे है। आदि इतला पर पूर्व में गस्त मे रवाना शुदा मन थानाधिकारी अनिल कुमार व राजेश कुमार मय जीप सरकारी चालक तैयब हुसैन के मौके पर पहुंचकर देखा तो दो व्यक्ति आमने सामने बैठकर ताशपती से जुआ खेलते नजर आये जिनको हमराही जाप्ते की मदद से घेरा देकर ज्यों के त्यों बैैठे रहनें की हिदायत देकर नाम पता पुछा तो पहले ने अपना नाम जयसिंह पुत्र धन्नासिंह जाति रावत उम्र 39 साल निवासी झुवाडी का बाडिया बडलिया व दुसरे ने अपना नाम सुवासिंह पुत्र पन्नासिंह जाति रावत उम्र 55 वर्ष निवासी हाकोला का बाडिया बडलिया पुलिस थाना आदर्शनगर जिला अजमेर का होना बताया जिनके कब्जे से कुल 640 रूपये व 52 ताशपत्ती मिली जिसको कब्जे पुलिस लिया गया। एवं वापसी थाने पर मु0न0 01/16 कायम कर तफतीश भागचन्द उनि के जिम्मे की गई।

नकबजनी में सम्मिलित कुल छह अभियुक्तो को एवं चोरी हुये लगभग माल मशरूका करीब 6 किलो चांदी, 125ग्राम सोने के जेवरात एवं 04 लाख 44 हजार रूपये नकद बरामद किये जा चुका है।

पुलिस थाना पीसांगन में अजीज कुमार पुत्र कान्तीलाल पहाडिया निवासी पीसांगन थाना पीसांगन जिला अजमेर ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मेरी दुकान सदर बाजार पीसांगन में भीवराज रतनलाल पहाडिया के नाम से है मेरी रोजमर्रा की तरह अपनी दुकान सुबह 6.30 सफाई करने पहुचा तो देखा की मेरी दुकान के ताले टूटे हुए है मैने तुरन्त पुलिस को फोन किया और अन्दर जाकर देखा की मेरी दुकान की अलमारी ओर गल्ला टूटा हुआ था उसमें मेरी कृषि फसल से प्राप्त आय करीबन 1300000/अक्षरे तेरह लाख रूप्ये एवं सोने व चांदी के आभूषण करीबन 6 से 7 लाख रूप्ये के अलमारी व गल्ले में से गायब मिले आदि रिपोर्ट पर मुकदमा न 171/15 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर माल मुलजीमान की तलाश की जाकर पुर्व मे मुल्जिम बिरम, सुरेश ,महेन्द्र ,अख्तर, सुमेर को गिरफतार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा चुका था लेकिन प्रकरण का मुख्य अभियुक्त मस्तान उर्फ जयसिह फरार चल रहा था जिसकी तलाश हेतू अथक प्रयास किये जा रहे थे । दिनांक 31.12.15 को पूर्व में मामूरशु़द्वा मुखबीर खास ने इतला दी की आज मस्तान उर्फ जयसिंह अपने गांव नाथुथला आया हुआ है जिस पर थानाधिकारी प्रोबे0 कंवर पाल सिंह मय कानि0 संजय कुमार 666 मय कानि0 रामकुवार 1729 मय स्टाइक टीम के गांव नाथूथला में मस्तान के घर पर दबिश जिस पर मस्तान अपने घर से निकल कर भागा जिसका पीछा किया जाकर पुलिस टीम ने पकड़ा, व जरीये फर्द पृथक से मूर्तिब कर गिरफ्तार किया गया, तथा थाने पर पूछताछ किये जाने के दौरान मुल्जिम की 27 साक्ष्य अधिनियम की इतला पर उसके घर में छिपाये जेवरात एक चांदी की करघनी, दो चांदी की चुड़िया, एक सोने की कण्ठी, एक सोने का बोर, एक जोडी सोने की झूमरी, एक जोडी सोने के लूंग तथा 01 लाख 24 हजार रूपये नकद तथा वारदात में प्रयुक्त मोटर साईकिल सुजुकी आर0जे0 01-12एम-7194 एवं आलाय नकब औजार एक पेचकश बड़ा, एक बड़ा कट्टर तथा एक रींचपाना बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त गैग का मुख्य सरगना होने से पीसांगन पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है नकबजनी में सम्मिलित कुल छह अभियुक्तो को एवं चोरी हुये लगभग माल मशरूका करीब 6 किलो चांदी, 125ग्राम सोने के जेवरात एवं 04 लाख 44 हजार रूपये नकद बरामद किये जा चुका है।

मिषन मदमस्त मे,114,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, जवाजा 2, अलवर गेट 6,सिविल लाईन 4,क्रिष्चनगंज 6,गंज 2,बान्दरसिदंरी 2,ब्यावर सिटी 2,आदर्षनगर 4,कुल 28 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना,अलवर गेट 8,सिविल लाईन 2,क्रिष्चनगंज 7,ब्यावर सिटी 5,कुल 22 510 की कार्यवाही में थाना, जवाजा 1,मसुदा 2, अरांई 2,गंज 2,कुल,07 207 एमवी एक्ट में थाना जवाजा 2, कुल 02 अन्य एमवी एक्ट में थाना,मदनगंज 1,अलवर गेट 7, मसुदा 1,गेगल 1, बान्दरसिदंरी 2,ब्यावर सिटी 7,कुल 19

षांति भंग मे 22 गिरफ्तार
थाना,मसुदा 4, ब्यावर सदर 6,रूपनगढ 2,क्रिष्चनगंज 1,गंज 4,बान्दरसिदंरी 4,ब्यावर सिटी 1,कुल 22
19/54 आबकारी एक्ट मे थाना,जवाजा 1, श्रीनगर 1,,कुल 02
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना,गांधीनगर 3,आदर्षनगर 3,कुल 07
289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना, कुल

error: Content is protected !!