अजमेर लायन्स क्लब अजमेर उंमग का नववर्ष स्नेह मिलन आगामी 9 जनवरी को वैषालीनगर स्थित प्रेस क्लब में आयोजित किया जायेगा। क्लब सचिव आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर 323 ई 2 के पूर्व प्रान्तपालो का भी सम्मान किया जायेगा जिसमे अजमेर जिले से निर्वाचित पूर्व प्रान्तपाल शामिल होगे। कार्यक्रम सयोजक महेन्द्र जैन मित्तल के अनुसार समारोह में नववर्ष कर स्वागत करते हुए अनेक सेवा कार्य भी सम्पादित किये जायेगे।
लायंन आभा गांधी
सचिव
9352005517
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/05/lions-club.jpg)