बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों की सूची जारी

mds 450प्रो. बी.पी. सारस्वत समन्वयक पी.टी.ई.टी. 2015 ने बताया कि बी.एड. महाविद्यालय में रिक्त रही सीटों हेतु तृतीय काउंसलिंग पश्चात् प्रतिक्षारत अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण में 428 अभ्यर्थियों को दिनांक 03 जनवरी 2016 को बी.एड. महाविद्यालय आवंटित किये गये हैं।
जिन अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित किये गये हैं उन अभ्यर्थियों द्वारा दिनांक 08 जनवरी 2016 तक आई.सी.आई.सी.आई. बैंक में अपना प्रवेश शुल्क जमा करवाना होगा। प्रवेश शुल्क जमा करवाने के पश्चात् वे अभ्यर्थि दिनांक 09.01.2016 तक महाविद्यालय में अपनी रिपोर्टिंग देंगे।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि तृतीय काउंसलिंग के प्रतिक्षारत अभ्यर्थियों के प्रथम चरण पश्चात् 780 अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित किये गये थे जिनमें से 352 अभ्यर्थियों द्वारा बी.एड. महाविद्यालयों में रिपोर्टिंग की गईं हैं तथा लगभग 428 स्थान रिक्त रह गये उन रिक्त स्थानों हेतु आज प्रतिक्षारत अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित कर दिये गये हैं।
जिन प्रतिक्षारत अभ्यर्थियों को बी.एड. महाविद्यालय आवंटित किये गये हैं वे अभ्यर्थी पी.टी.ई.टी. की वैबसाईट पर अपना परिणाम 4 जनवरी 2016 से देख सकेंगे तथा वैबसाईट पर प्रदर्शित विस्तृत विज्ञप्ति सं. 15 के अनुसार प्रवेश शुल्क जमा करवाकर महाविद्यालय में रिपोर्टिंग कर सकेंगे।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित किये गये हैं उन अभ्यर्थियों को सूचना मोबाईल पर मैसेज अथवा वैबसाईट ptet2015.com, ptet2015.org के माध्यम से दी जायेगी। अतः अभ्यर्थी वैबसाईट का निरन्तर अवलोकन करते रहें। रिपोर्टिंग के कार्यक्रम की विस्तृत विज्ञप्ति सं. 15 पी.टी.ई.टी. की वैबसाईट पर देखी जा सकती है। सूचना के अभाव में महाविद्यालय में रिपोर्टिंग नहीं करने वाले अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
जिन अभ्यर्थियों के मोबाईल नं. परिवर्तित हो गये हों वे अभ्यर्थी पी.टी.ई.टी. कार्यालय से सम्पर्क कर अपना परिणाम जान सकते हैं कि उन्हें महाविद्यालय आवंटित हुआ है अथवा नहीं। इस हेतु पी.टी.ई.टी. की हैल्पलाईन नं. 7728833542 अथवा पी.टी.ई.टी. कार्यालय के दूरभाष सं. 0145-2787083 पर सम्पर्क कर अपना परिणाम जान सकते हैं।

error: Content is protected !!