सेटलमेन्ट कमेटी ने 886 मामलें निपटाएं

avvnl thumbअजमेर, 5 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा विभिन्न स्तरों पर हुई सेटलमेन्ट कमेटी की बैठकांे में चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह तक कुल 886 मामलें निपटा कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि सेटलमेन्ट कमेटी में निगम स्तर पर 10 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जबकि संभागीय मुख्य अभियंता स्तर पर एक, सर्किल स्तर पर 379 प्रकरण, डिवीजन स्तर पर 411 प्रकरण तथा उपखण्ड स्तर पर 85 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। उन्हांेने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह तक सर्वाधिक प्रकरण सीकर सर्किल में 227 प्रकरण निपटायें गये है जबकि भीलवाड़ा सर्किल में 180, प्रतापगढ़ सर्किल में 107, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 96, अजमेर जिला वृत्त में 83, नागौर सर्किल में 65, उदयपुर सर्किल में 40, झुंझुनूं सर्किल में 29, अजमेर शहर वृत्त एवं राजसमंद सर्किल में 25-25 तथा डूंगरपुर सर्किल में 9 प्रकरण सेटलमेन्ट कमेटी की बैठकों में निपटाएं गए हंै।
—000—
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक शनिवार को
अजमेर, 5 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक शनिवार 9 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में एफआईपी, बंद एवं खराब मीटर की स्थिति, टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, आर ए पी डी आर पी, सीसीसी में दर्ज प्रकरणों की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।

error: Content is protected !!