विवेकानन्द जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा- सांसद राठौड़

13 जनवरी को आयोजित कार्यशाला में युवाओं को मिलेगी नई दिशा
IMG-20160105-WA0031राजसमन्द। 12 जनवरी 1863 को जन्मे स्वामी विवेकानन्द की 153 वी जयंती हे। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशों के अनुसार सांसद हरिओम सिंह राठौड़ की एक अराजनीतिक पहल पर स्वामी विवेकानन्द जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाने के लिए वृहत स्तर पर तेयारियाँ शुरू कर दी गयी हे। स्वामी विवेकानन्द जयंती को देश भर में आयोजित किया जा रहा हे। संसदीय क्षेत्र के मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि स्वामी जी के विचार ‘उठो, जागो और तब तक नही रुको जब तक लक्ष्य न प्राप्त हो जाये’ को मूल मन्त्र मानते हुए 13 जनवरी 2016 को द्वारकेश महाविद्यालय प्रतापपुरा कांकरोली में प्रातः 10 से 5 बजे तक एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमे बाहरवीं कक्षा से महाविद्यालय स्तर तक के युवा विद्यार्थियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समस्त युवाओं को आमन्त्रित किया जाएगा। इस एक दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से युवाओं को करियर काउंसलिंग के साथ साथ नई दिशा दी जाएगी। यह कार्यशाला स्वामी विवेकानन्द विचार मंच के द्वारा आयोजित की जाएगी। इस संम्बंध में सांसद हरिओम सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सांसद कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई जिसमे नन्दलाल सिंघवी, महेश पालीवाल, गोपालकृष्ण पालीवाल, श्रीकिशन पालीवाल, श्यामसुन्दर मोरवाड़, सत्यदेव सिंह चारण, राजकुमार अग्रवाल, रमेश खींची, हिम्मत कुमावत, धीरज पुरोहित, सुभाष पालीवाल, दीपक शर्मा, गिरिराज सोनी, देवेन्द्र कुमावत, मुकेश पालीवाल सहित कई कार्यकर्ता ने अपने अपने सुझाव रखे।

error: Content is protected !!