भामाशाह योजना: सीडिंग कार्य संबंधी शिविर

ग्राम पंचायतवार शिविर का आयोजन 6 जनवरी से
beawar samacharब्यावर, 5 जनवरी। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से पात्रा व्यक्ति व परिवार को सुनिश्चित करने हेतु सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जाना आवश्यक है। सीडिंग कार्य को पूर्ण करने हेतु जवाजा पंचायत समिति की समस्त 36 ग्राम पंचायतों में बुधवार 6 जनवरी से 25 फरवरी 2016 तक शिविर आयोजित किये जाएंगे।
विकास अधिकारी श्री विजय सिंह रावत ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत सीडिंग संबंधी कार्य हेतु ग्राम पंचायतवार शिविर अटल सेवा केन्द्रांे पर आयोजित होंगे। इन शिविरों में भामाशाह योजना के तहत सरकारी योजनाओं के लाभार्थी व्यक्ति व परिवार का सीडिंग कार्य आमजन की सहभागिता से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में भामाशाह योजना के तहत सहयोगी बैंकिंग पार्टनर उपस्थित रहकर खातेधारकों को रू-पे कार्ड एवं एटीएम कार्ड का वितरण सुनिश्चित कर एक्टिवेशन करवाएंगे। इस मौके पर भामाशाह योजना के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को माईक्रो एटीएम के माध्यम से निशुल्क निकासी व आहरण की जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही भामाशाह परिवार कार्ड, व्यक्तिगत कार्ड का वितरण भी किया जाएगा।
आॅनलाईन कार्य होगा
प्रगति प्रसार अधिकारी श्री मूलचन्द अग्रवाल ने बताया कि इन शिविरों में सभी कार्य आॅनलाईन किये जाएंगे। शिविर में जनकल्याणकारी राजकीय योजनाओं के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन, महात्मा गांधी नरेगा भुगतान, नये राशन आवेदन व त्राुटि सुधार, छात्रावृत्ति, बीपीएल, पालनहार एवं आरोग्य राजस्थान की सील आदि से संबंधित लाभार्थियों का शत-प्रतिशत सीडिंग कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सीडिंग के लिए भामाशाह परिवार संख्या, भामाशाह नामांकन आईडी का अंकन आवश्यक होगा। जिन परिवारों, व्यक्तियों का भामाशाह नामांकन नहीं हुआ है उनका शिविरों में भामाशाह नामांकन किया जाएगा। शिविर में आॅनलाईन कार्य के लिए अटल सेवा केन्द्र पर स्थित ई-मित्रा कियोस्क की सेवाएं ली जाएगी।
ग्राम पंचातवार शिविर कार्यक्रम
विकास अधिकारी श्री विजय सिंह रावत ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत 6 जनवरी से 25 फरवरी 2016 तक जवाजा पंचायत समिति की समस्त 36 ग्राम पंचायतों में सीडिंग कार्य संबंधी शिविर आयोजित किये जाएंगे। जिसके तहत 6 व 7 जनवरी को ग्राम पंचायत टाॅडगढ़ एवं नून्द्रीमालदेव में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 8 व 11 जनवरी को मालातोंकी बेर एवं नून्द्रीमेन्द्रातान, 12 व 13 जनवरी को आसन एवं मेडि़या, 14 व 15 जनवरी को बड़ाखेड़ा एवं देलवाड़ा, 18 व 19 जनवरी को बनजारी एवं सरमालिया, 20 व 21 जनवरी को बामनहेडा एवं सुहावा, 22 व 25 जनवरी को बराखन एवं रूपनगर, 27 व 28 जनवरी को तारागढ़ एवं ब्यावरखास, 29 जनवरी व 1 फरवरी को सूरजपुरा एवं बलाड, 2 व 3 फरवरी को लोटियाना एवं मालपुरा, 4 व 5 फरवरी को रावतमाल एवं जालिया-प्रथम, 8 व 9 फरवरी को बड़कोचरा एवं नरबदखेड़ा, 10 व 11 फरवरी को जवाजा एवं सुरडि़या, 12 व 15 फरवरी को देवाता एवं अतीतमण्ड, 16 व 17 फरवरी को नाईंकलां एवं गोहाना, 18 व 19 फरवरी को काबरा एवं राजियावास, 22 व 23 फरवरी को कोटड़ा एवं सरवीना तथा 24 व 25 फरवरी को किशनपुरा एवं दुर्गावास में भामाशाह योजना के तहत सीडिंग कार्य संबंधी शिविर आयोजित होंगे। –00–
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 5 जनवरी। एवीवीएनएल द्वारा 11 के.वी. हाउसिंग बोर्ड साकेत नगर फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण बुधवार 6 जनवरी को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता (सीएसडी-द्वितीय) नीरज गुप्ता के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण गायत्राीनगर लिंक रोड़, मंगलमिश्री काॅटनप्रेस, गणेशपुरा, तगारी फैक्ट्री, हाउसिंगबोर्ड शनि महाराज का मंदिर, चैधरी काॅलोनी, सैक्टर नं.1 व 3, कटारिया काॅलोनी, चारभुजा काॅलोनी, तेजाजी का थान जालिया रोड़, ऐयरटेल टाॅवर, विद्याभारती स्कूल, कंजर बस्ती एवं गजानन्द काॅलोनी के नीचे से संबंधित क्षेत्रा प्रभावित रहेंगे। –00–
नृत्य व पेन्सिल आर्ट प्रशिक्षण शिविर
ब्यावर, 5 जनवरी। उत्सव मंच ब्यावर द्वारा नृत्य व पेन्सिल आर्ट के विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आगामी 10 जनवरी तक रांकाजी की बगीची में होगा।
उत्सव मंच ब्यावर के सचिव राजेन्द्र कुमार बाड़मेरा ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ मंच अध्यक्ष मानकरण हेडा व ज्ञानचन्द नाहर ने सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया। इस मौके पर नृत्य प्रशिक्षक अनु झांज व पेन्सिल आर्ट प्रशिक्षक रूचि मेहता का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। शिविर में कमल मण्डौरा, ज्ञानचन्द नाहर, रश्मि जैन, निखिल जैन, सुख सम्पत मेहता, अनिल गर्ग, नित्यानन्द उपाध्याय, कमल किंगर आदि मौजूद रहें। –00–
‘‘ड्रीम बेल्स ’’ पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक समारोह 9 जनवरी को
ब्यावर, 5 जनवरी। भंवरलाल गोठी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी विद्यालय के 19 वें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘ड्रीम बेल्स ’’ का आयोजन आगामी 9 जनवरी को सायं 5.30 बजे श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा। प्राचार्य डाॅ.अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री मनीष भण्डारी होंगे। –00–

error: Content is protected !!