श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय का वार्षिक समारोह 10 जनवरी को

beawar samacharब्यावर, 5 जनवरी। श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय ब्यावर का 21वां वार्षिक समारोह आगामी 10 जनवरी को महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में सायं 5.30 बजे आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक श्री शंकर सिंह रावत होंगे एवं अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता करेंगे। उक्त जानकारी प्राचार्य डाॅ.कान्ता जैन ने दी। –00–
सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक 7 जनवरी को
ब्यावर,5 जनवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में जवाजा पंचायत समिति के सभागार में गुरूवार 7 जनवरी को ब्लाॅक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक प्रातः10 बजे से आयोजित होगी।बैठक में विभिन्न विभागांे के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। –00–
गणतंत्रा दिवस की व्यवस्था हेतु आवश्यक बैठक 11 जनवरी को
ब्यावर,5 जनवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्रा दिवस 2016 के मद्देनजर विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए आवश्यक बैठक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सभागार में 11 जनवरी को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। –00–
भामाशाह नामांकन शिविर 8 जनवरी से
ब्यावर, 5 जनवरी। नगर परिषद द्वारा भामाशाह नामांकन शिविर का चांदमल मोदी पुस्तकालय में 8 से 27 जनवरी तक आयोजन किया जाएगा। शिविर वार्डवार आयोजित होंगे।
आयुक्त नगरपरिषद ब्यावर श्री मुरारीलाल वर्मा के अनुसार आगामी 8 जनवरी 2016 से चांदमल मोदी पुस्तकालय मंे वार्डवार भामाशाह नामांकन शिविर प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आयोजित होंगे। शिविर के दौरान भामाशाह आई.डी., आधार कार्ड आई.डी., पी.पी.ओ.नम्बर, रसीद, बैंक बचत खाता संख्या, राशनकार्ड, खाद्य सुरक्षा संख्या, मोबाईल नम्बर आदि की सीडिंग का कार्य किया जाएगा, जिसमें शहर के अधिक से अधिक निवासी भाग लेकर सीडिंग का कार्य करवा सकेेंगे।
वार्डवार शिविर का आयोजन
आयुक्त नगर परिषद श्री मुरारीलाल वर्मा के अनुसार 8 जनवरी को वार्ड नं. 1,2,3 व 4 के लिए भामाशाह नामांकन शिविर के तहत चांदमल मोदी पुस्तकालय में सीडिंग का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार 11 जनवरी को वार्ड नं. 5,6,7 व 8, 12 जनवरी को वार्ड नं. 9,10,11 व 12, 13 जनवरी को वार्ड संख्या 13,14,15 व 16, 14 जनवरी को वार्ड नं. 17,18,19 व 20, 18 जनवरी को वार्ड नं. 21,22,23 व 24, 19 जनवरी को वार्ड नं. 25,26, 27 व 28, 20 जनवरी को वार्ड नं. 29, 30, 31 व 32, 21 जनवरी को वार्ड नं. 33,34,35 व 36, 22 जनवरी को वार्ड नं.37,38,39 व 40 एवं 27 जनवरी को वार्ड नं. 41,42,43,44 व 45 के लिए चांदमल मोदी पुस्तकालय में भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित कर सीडिंग कार्य किया जाएगा। –00–
निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
ब्यावर,5 जनवरी। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत नगर परिषद ब्यावर द्वारा बीपीएल व निम्न आय वर्ग के परिवार के बेरोजगार युवाओं को निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम चलाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित किये गए हैं।
आयुक्त नगर परिषद श्री मुरारीलाल वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना (एनयूएलएम) के तहत नगर परिषद सीमा क्षेत्रा में 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियों को निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना में बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय एवं अन्य शहरी गरीब परिवार के युवक-युवतियों को निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवक-युवतियों को कम्प्यूटर, टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर, फूड एण्ड बेवरेज, आॅटोमोबाईल रिपेयरिंग, सैल्स एसोसिएट, फ्रंट आॅफिस, रिसेप्शनिस्ट, आॅफिस काॅर्डिनेटर, अकाउन्टिंग, होस्पिटेलिटी असिस्टेन्ट आदि से संबंधित कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं आवेदन प्राप्त करने के लिए नगर परिषद के एनयूएलएम कार्यालय के कमरा नं. 12 में सम्पर्क किया जा सकता है। –00–
नवोदय परीक्षा 9 जनवरी को
ब्यावर, 5 जनवरी। अखिल भारतीय नवोदय चयन परीक्षा ब्लाॅक स्तर पर आगामी 9 जनवरी 2016 को प्रातः11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी।
प्रधानाचार्य श्री राजेश जिन्दल के अनुसार ब्यावर शहरी क्षेत्रा की परीक्षा राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में आयोजित होगी। इस केन्द्र पर 136 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्रा विद्यालय समय में स्थानीय प्रभारी व्याख्याता गुरूशरण गोयल से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। –00–

error: Content is protected !!