सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक 7 जनवरी को

beawar samacharब्यावर, 6 जनवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में जवाजा पंचायत समिति के सभागार में गुरूवार 7 जनवरी को ब्लाॅक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक प्रातः10 बजे से आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागांे के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। –00–
गणतंत्रा दिवस की व्यवस्था हेतु आवश्यक बैठक 11 जनवरी को
ब्यावर, 6 जनवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्रा दिवस 2016 के मद्देनजर विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए आवश्यक बैठक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सभागार में 11 जनवरी को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। –00–
श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय का वार्षिक समारोह 10 जनवरी को
ब्यावर, 6 जनवरी। श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय ब्यावर का 21वां वार्षिक समारोह आगामी 10 जनवरी को महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में सायं 5.30 बजे आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक श्री शंकर सिंह रावत होंगे एवं अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता करेंगे। उक्त जानकारी प्राचार्य डाॅ.कान्ता जैन ने दी। –00–
‘‘ड्रीम बेल्स ’’ पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक समारोह 9 जनवरी को
ब्यावर, 6 जनवरी। भंवरलाल गोठी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी विद्यालय के 19 वें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘ड्रीम बेल्स ’’ का आयोजन आगामी 9 जनवरी को सायं 5.30 बजे श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा। प्राचार्य डाॅ.अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री मनीष भण्डारी होंगे। –00–
नवोदय परीक्षा 9 जनवरी को
ब्यावर, 6 जनवरी। अखिल भारतीय नवोदय चयन परीक्षा ब्लाॅक स्तर पर आगामी 9 जनवरी 2016 को प्रातः11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी।
प्रधानाचार्य श्री राजेश जिन्दल के अनुसार ब्यावर शहरी क्षेत्रा की परीक्षा राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में आयोजित होगी। इस केन्द्र पर 136 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्रा विद्यालय समय में स्थानीय प्रभारी व्याख्याता गुरूशरण गोयल से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। –00–

error: Content is protected !!