173 ग्राम स्मैक सहित तीन व्यक्ति गिरफतार

crime newsपुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लगन द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस थाना क्रिष्चयनगंज मे थानाधिकारी पूर्णाराम उ.नि. मय विजयसिंह सउनि स्पेशल टीम प्रभारी सीआईयू अजमेर मय जाब्ता के मुखवीर की ईतला अनुसार नौसर घाटी के नीचे बस स्टैण्ड़ तिराहा अजमेर पर मोटरसाईकिल नम्बर आर.जे.21-एस.के.0956 पर बैठे तीन व्यक्तियों को रूकवाकर नियमानुसार चैक किया तो अभियुक्तगण बरदीचंद पुत्र देवा जी जाति गायरी उम्र 60 साल निवासी बड़ोदिया थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से शुद्ध वजन 70 ग्राम स्मैक, 2. दीपक शर्मा पुत्र अमरचंद जाति ब्रहा्राण उम्र 29

साल निवासी आलनियावास थाना थांवला जिला नागौर हाल किरायेदार राजेन्द्र सोनी शिवबाडी चौक मालियों का मौहल्ला मेड़ता सिटी जिला नागौर का मकान के कब्जे से शुद्ध वजन 52 ग्राम स्मैक, 3. रामस्वरूप पुत्र सुखाराम जाति जाट उम्र 40 साल निवासी कमेड़ियों की ढ़ाणी डांगावास जिला नागौर के कब्जे से शुद्ध वजन 51 ग्राम स्मैक जरीये फर्द जब्त की गई। इस प्रकार उक्त तीनो अभियुक्तगण से कुल 173 ग्राम स्मैक जिसकी अन्तर्राष्टीय कीमत करीब 17 लाख 50 हजार रूपये है। को जब्त की जाकर प्रकरण संख्या 10/16 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया ।

विधुत अधिनियम में मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना बोराडा मे सजंय कुमार पुत्र भवंरलाल जाति चौधरी उम्र 27 साल निवासी कुचामन सिटी पुलिस थाना कुचामन सिटी जिला नागौर ने एक रिपोर्ट की मेरी मैसर्स बालाजी लिनरल्स बोराडा से अज्ञात मुल्जिमान द्वारा ट्रांसफॉर्मर चोरी कर ले गये जिस पर थाना हाजा पर मु.न.-03/2015 धारा-136 विधुत अधिनियम में दर्ज किया गया।

1 किलो 300 ग्राम चरस एवं 5 किलो 500 ग्राम गांजा को जप्त व आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड के अभियान की कड़ी में पुलिस थाना दरगाह में दिलिप कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत दरगाह अजमेर के निर्देशन पर भीखाराम कााला उप निरीक्षक मय हैड कानि सतपालसिह , विजेश, फारूक मोहम्मद, महेन्द्रसिह सोहनसिह व जितेन्द्र विजय पुखराज, कानि बृज मोहन, रामनिवास की टीम द्वारा उक्त अभियुक्त के मादक पदार्थ बेचने के फिराक में घुमते हुऐ पाये जाने पर अभियुक्त मोहम्मद कासिम पुत्र हमीद खान उम्र 36 साल जाति मुसलमान निवासी अम्भाव तालाब अन्दर कोट अजमेर को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 किलो 300 ग्राम चरस एवं 5 किलो 500 ग्राम गांजा को जप्त किया जाकर अभियोग सख्या 08/2016 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। उक्त मुल्जिम को पुर्व में थाना दरगाह पर दो बार एनडीपीएस एक्ट में गिनफतार किया जा चुका है। उक्त अभियुक्त मादक पदार्थ की तस्करी का आदतन अपराधी है। एवं उक्त अभियुक्त द्वारा लाये गये चरस एवं गाजे के बारे में तफतीश की जा रही है।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध जुआ व सटटोरीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना गांधीनगर मे मुल्जिम 1 पप्पूराम पुत्र शंकरलाल बावरी उम्र 29 साल निवासी होसियारा थाना गेगल जिला अजमेर 2. श्री बबलू पुत्र श्री तुलसीराम बावरी उम्र 23 साल निवासी होसियारा थाना गेगल जिला अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर रुपये दाव पर लगाकर ताष पत्ती से जुआ खेलने पर धारा 13 त्च्ळव् में गिरफ्तार किया गया। जुआ रकम 1365/- रुपये जब्त की गई। मुकदमा नं. 07/16 दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना अलवरगेट मे सउनि बुद्धाराम मय मांगीलाल ,जीतेन्द्र सिह मय निजि वाहन के थाने से रवाना होकर गश्त करते हुऐ लुहार बस्ती पहुचे जहॉपर मुखबिर की सूचना मिली की ललिता मेडिकल स्टोर के पास दो व्यक्ति हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है इत्तला विश्वसनीय होने पर कार्यवाही हेतु रवाना होकर मेडिकल स्टोर के पास पहुचे तो दो व्यक्ति तालश पत्ती से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुऐ नजर आये जिनको जाप्ते की मदद से जाकर पकडा नाम पता पूछा तो एक व्यक्ति ने अपना नाम कौशल कुमार पुत्र सोहनलाल जाति कोली उम्र 45 साल निवासी गुर्जर धरती नगरा व दूसरे ने अपना नाम अनुज पुत्र नथूसिह जाति कोली उम्र 37 साल निवासी नोनकरण का आहता नगरा अजमेर का होना बताया जिनके कब्जे से ताश पत्ती व कुल जुआ व दाव रकम 360 रूपये को जरिये फर्द जप्ती जप्त किया गया तथा मौके पर ही दोनो व्यक्तियो को गिरफतार किया जाकर प्रकरण अन्तर्गत धारा 13 आरपीजीओ मे पंजीबद्ध किया गया।

अवैध धारदार चाकू सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पुष्कर सउनि नाथूलाल ने मुखबिर की सूचना पर मेला ग्राउण्ड पुष्कर के पास से पवन उर्फ सोनू पुत्र लाभचन्द जाति दर्जी उम्र 30 साल निवासी मेला ग्राउण्ड के पास बडी बस्ती पुष्कर जिला अजमेर को अपने कब्जे मे बिना लाईसेन्स व परमिट के अवैध धारदार चाकू रखने के आरोप मे धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे गिरफतार किया गया। इस संबंध मे थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 02/2016 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज किया गया ।

अवैध नंगी तलवार सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय अजमेर के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में अवैध शराब के परिवहन,एवं अवैध हथियार की रोकथाम के तहत पुलिस थाना जवाजा राजेश कुमार प्रोबेशनर थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ता किशन सिह एएसआई बाबु लाल, शंकरलाल व मनोहरलाल मय प्राईवेट वाहन के साथ दौराने गश्त एवं चैकिग के मुलजिम थाना जवाजा के कब्जे से एक नंगी तलवार बरामद की तथा मुलजिम अमर सिह पुत्र चिमन सिह जाति रावत उम्र 30साल निवासी माता का थान सागरवास थाना जवाजा जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया। जिस पर मुकदमा नं0 6/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट़ में दर्ज किया गया।

सूने मकान मे अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने पर मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र चन्द्रबरदाई नगर एफ ब्लाक मे श्रीमति पल्लवी सिंह पत्नि प्रमोद कुमार सिंह जाति राजपूत उम्र 42 साल निवासी एफ-169, चन्द्रबरदाई नगर थाना रामगंज अजमेर के मकान मे दिनांक 03.01.16 से 05.01.16 के मध्य अज्ञात चोरो द्वारा मकान का ताला तोडकर नगदी व जेवरात चोरी कर ले जाने पर प्रार्थीया श्रीमति पल्लवी सिंह पत्नि श्री प्रमोद कुमार सिंह जाति राजपूत उम्र 42 साल निवासी एफ-169, चन्द्रबरदाई नगर थाना रामगंज अजमेर की रिपोर्ट पर मु0न0 09/16 धारा 457,380 भादस मे दर्ज किया गया ं।

मोटरसाईकिल की चोरी का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना क्लॉक टावर में दिनांक 06.1.16 को परिवादी मनिष गढवाल पुत्र स्व कन्हैयालाल जाति माली उम्र 45 साल निवासी म.न. 412/33 गढवान भवन अधेरी पुलिया के पास पाल बिचला अजमेर ने एक लिखित तहरीरी रिपोर्ट इस आशय की पेश की मैन मेरी मोटर साईकल न. आर.जे.न. 01 एस.पी. 7906 को मैने देवा पैलेस पालबिचला तोपदडा के सामने खडी करी थी ओर थोडी देर बाद आकर मैन मेरी मोटर साईकिल देखी तो नहीं मैन आस पास तलाश भी किया मगर नही मिली काई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया जिस पर प्रकरण सख्या 06/16 धारा 379 आई.पी.सी मे दर्ज कर अनुसंधान जगमाल सिह सउनि. द्वारा किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, आदर्षनगर 2, अलवरगेट 1, ब्यावर सिटी 4, सिविललाईन 1, अंराई 1, गेगल 1, गांधीनगर 3, रामगेज 3, जवाजा 2, कुल 18, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना मदनगंज 4, सरवाड 1, अलवरगेंट 4, ब्यावरसिटी 6, सिविललाईन 3, गंज 6, सावर 1, गांधीनगर 3, रामगेज 4, क्लाक टावर 1,कोतवाली 3,कुल 35, 510 की कार्यवाही में थाना, अंराई 1, बोराडा 14, रूपनगढ 2, जवाजा 2, कुल,19 , 207 एमवी एक्ट में थाना अलवरगेट 1, रामगंज 3, कुल 04 अन्य एमवी एक्ट में थाना सरवाड 1, सावर 2, मसुदा 1, क्लॉक टावर 1,कुल 05

षांति भंग मे 13 गिरफ्तार
थाना, मदनगंज 1, ब्यावर सदर 3, सिविल लाईन 1, सावर 1, मांलियावास 2, जवाजा 1,क्लाक टावर 3, केकडी 1, कुल 13
13 आरपीजीओ में थाना गांधीनगर 2, अलवरगेट 4, कुल 04
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना पुष्कर 1, जवाजा 1, कुल 02
8/20 एनडीपीएस एक्ट में थाना दरगाह 1, कुल 01

error: Content is protected !!