सिन्धी सभ्यता व संस्कृति विष्व की प्राचीनत संस्कृति है जिसकी अपनी विषेषता है। वो चाहे भाषा हो, संस्कार हो, सामाजिकता व कर्मषीलता का भाव हो। हर दृष्टि से सिन्धी संस्कृति ने मानव सभ्यता के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है। यह बात सिन्धी समाज द्वारा आयोजित प्रो. वासुदेव देवनानी के नागरिक अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री देवनानी ने कही। उन्होंने कहा कि एसे में सिन्धी नवयुवकों व नई पीढ़ी की यह महती जिम्मैदारी है कि वो सिन्धी भाषा व संस्कृति के संरक्षण के लिए गम्भीर और सारगर्भित प्रयास करे।
देवनानी ने समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न वर्गो एवं क्षेत्रों के समाज के प्रमुख लोगो ने इतनी बड़ी संख्या में एकत्र होकर जो अभिनन्दन के माध्यम से मेंरे प्रति विष्वास व्यक्त किया है उसके लिए में हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित करता हुं। मेंरा विष्वास है सिन्धी सन्तों एवं आप सब के आषीर्वाद व स्नेह से मैं जीवनपर्यन्त समाज के प्रति पूर्ण सक्रियता के साथ अपनी जिम्मैदारी का निर्वहन करते हुए समाज की सेवा करने में सफल रहूंगा।
समन्वय समिति के जयकिषन पारवानी ने बताया कि षिक्षा राज्य मंत्री प्रो0 वासुदेव देवनानी का सिन्धी समाज की विभिन्न संस्थाओं, पंचायतों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा समाज के लिए उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो व सामाजिक, राजनैतिक व प्रषासनिक क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर समाज को गौरवान्वित करने के लिए नागरिक अभिनन्दन किया गया।
पारवानी ने बताया कि देवनानी के प्रयासों से राजस्थान की स्कूल षिक्षा के पाठयक्रम में सिन्धी संस्कृति व महापुरूषों को महत्वपूर्ण स्थान दिलाया जिसके कारण सम्पूर्ण समाज देष के प्रति सिन्धी समाज के योगदान को जान सकेगा। अजमेर शहर के सिन्धी विद्यालयों के अस्तित्व को बचाने में, पंज मंदिरी धर्मषाला को समाज को वापिस दिलाने में, सिन्धी विद्यालयों के विकास में, सिन्धी संस्थाओं व समाज को सहयोग व संरक्षण प्रदान करने में महती भूमिका निभाई है। श्री पारवानी ने बताया कि देवनानी ने सिन्धी समाज और राष्ट्रीय विचार के लिए विभिन्न संस्थाओं में कार्य करते हुए कठोर परिश्रम किया है जो आज तक अनवरत जारी है। आज भी श्री देवनानी विभिन्न सस्थाओं के माध्यम से प्रतिभाषाली विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे है। इसके साथ-साथ सिन्धी समाज के कमजोर तबके की मदद भी विभिन्न स्त्रोतों से करवाते है।
इस अवसर पर श्री देवनानी को प्रेमप्रकाष आश्रम देहलीगेट के संत श्री ओमप्रकाषजी, ईष्वरधाम के संत श्री ईषरदासजी, जतौई दरबार के संत श्री फतनदासजी, धन्नैष्वर महादेव मंदिर की दादी मोहनी देवी, निर्मल धाम के स्वामी आत्मदासजी, बाबा हरदयाल दरबार के स्वामी अषोक गाफिल, तुलसीकिषन धाम के संत श्री किषनदास माखीजा, वेदान्त सत्संग भवन के स्वामी अद्वैतानन्द सागर, पूज्य लाल साहिब मंदिर ट्रस्ट के श्री प्रभु लौंगानी, दादी कला निरंजन धाम के डा0 नानक जेठानी, पूज्य पारब्रहमदेव मंदिर की दादी दमयन्ती देवी, स्वामी केसरगिर, मेठानन्द दरबार के संत लालचन्द, सांई बाबा मंदिर के महेष तेजवानी ने आषीर्वाद प्रदान कर पखर ओढ़ाई।
साथ ही इस अवसर पर जीव सेवा समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर, सिन्धू संगम, सिन्धू सत्कार समिति, सिन्धी सेवा समिति वैषालीनगर, सिन्धी संगीत समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत पंचषील, सिन्धी स्वर्णकार संघ अजमेर, शास्त्रीनगर सिन्धी पंचायत, पड़ाव परचूनी मण्डी, होलसेल मर्चेण्ट एसो., नवयुवक मण्डल बढडि़या स्वर्णकार समाज, अनाज मण्डी व्यापारिक एसो, कवण्डसपुरा व्यापारिक एसो, चांदबावड़ी सिन्धी पंचायत, चन्द्रवरदाई सिंधु विकास समिति, साध पुरसनाराम दरबार वैषाली नगर, सिन्धी स्वीचर स्वर्णकार संगठन, हेमू कालाणी मौहल्ला सिन्धी पंचायत, सब्जी मण्डी व्यापारिक संगठन, हेमू कालानी नवयुवक मण्डल, अजमेर रिजन थेलेसिमिया वेलफेयर सोसायटी, संत कंवरराम काॅलोनी पंचायत, किसान काॅलोनी सिन्धी पंचायत, दरगाह बाजार व्यापारी संघ, नसरपुरी सारास्वत ब्राहमण समाज, संत हिरदाराम सेवा समिति पुष्कर, देहलीगेट व्यापारी संघ, गंज व्यापारिक संघ, धानमण्डी व्यापारिक संघ, झूलेलाल मंदिर मदार, श्रीराम विहार काॅलोनी सिंधी पंचा यत, जनता काॅलोनी वैषालीनगर सिंधी पंचायत, यूआईटी संस्कार कालोनी अजयनगर, प्रेमप्रकाष आश्रम आदर्ष नगर, न्यू कवण्डसपुरा व्यापारिक संघ, केषवनगर सिन्धी विकास समिति, पूज्य पंचायत यूआई टी कालोनी, शक्ति दर्षन चेरिटेबल ट्रस्ट रामनगर, सिन्धी साहित्य व कल्चर सोसायटी, सिन्धी षिक्षा विकास समिति, संत कंवर काॅलोनी अजयनगर, झूलेलाल काॅलोनी अजयनगर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी अज यनगर, हाथीराम दरबार वैषालीनगर, गौरीनगर सिंधी सोसा यटी, चैधरी कालोनी सिन्धी पंचायत, राधास्वामी काॅलोनी फायसागर रोड़, सिंधी पंचायत कीर्तिनगर, डिफेंस कालोनी सिंधी पंचायत, राज काॅलोनी सिंधी विकास समिति, हरिभाउ उपाध्याय नगर विस्तार सिंधी सोसायटी, प्रगति नगर सिंधी पंचायत, हरिभाउ उपाध्याय नगर मुख्य सिंधी पंचायत, अम्बे विहार सिंधी सोसायटी सहित शहर की प्रमुख सिंधी पंचायतों, समितियों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा प्रो0 देवनानी का अभिनन्दन किया गया।
जयकिषन पारवानी
मो.न. 9413040144