राष्ट्रीय आख्यान 17 जनवरी को जवाहर रंगमंच पर

मुख्य अतिथी केन्द्रीय राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़
मुख्य वक्ता अध्यक्ष उर्दू अकादमी मुजफ्फर हुसैन

rajyavardhanअजमेर 13 जनवरी। भारत के विगत हजार वर्ष के पराधीनता के कालखण्ड में हुई सामाजिक उथल-पुथल के कारण हमसे बिछुड़े भाई-बहनों को पुनः अपनी जड़ों से जोड़ने अर्थात घर वापसी के प्रयास हेतु धर्म जागरण समन्वय विभाग के मार्गदर्शन में चल रहे समर्पित, अध्यनरत व अभिनव शोध उपक्रम अखिल भारतीय संस्कृति समन्वय संस्थान के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय आख्यान में पधार कर हमें अनुगृहित करें। कार्यक्रम 17 जनवरी को सांय 4ः30 बजे जवाहर रंगमंच पर रखा गया है।
कार्यक्रम में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अध्यक्ष उर्दू अकादमी भारत सरकार श्री मुजफ्फर हुसैन, अखिल भारतीय संस्कृति समन्वय संस्थान के संरक्षक श्री रामप्रसाद जी; अध्यक्ष श्री जे.पी. शर्मा; राष्ट्रीय महासचिव प्रो. आशुतोष पंत, सुदर्शन समूह के निदेशक श्री राकेश गुप्ता तथा पूर्व यू.आई.टी. चेयरमैन श्री धर्मेश जैन उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम में ‘संास्कृतिक प्रवाह’ पुस्तक का विमोचन पधारे हुए अतिथीयों द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर स्वामी कॉम्पलेक्स में बैठक का आयोजन किया किया। बैठक अखिल भारतीय संस्कृति समन्वय समिति के राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष श्री कमल शर्मा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय संस्कृति समन्वय संस्थान के अध्यक्ष डॉ. एम.के. सिंह, संरक्षक कंवल प्रकाश, उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष माहेश्वरी, महासचिव पूजा शर्मा, सहसचिव मुन्सिफ अली, डॉ. महावीर प्रसाद, डॉ. दीपसिंह, डॉ. असगर अली, श्रीमती संतोष मौर्य आदि सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

कंवल प्रकाश
मो. 9829070059

error: Content is protected !!