धार्मिक भावनाओ के साथ राजनीती ना करे झारखण्ड सरकार

विनायक लुनिया
विनायक लुनिया
भोपाल – अहिंसा का प्रतिक माने जाने वाले जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी मधुबन
जो को मांस निषेध क्षेत्र के रूप में जाना जाता है उसी मधुबन क्षेत्र में
झारखण्ड सरकार द्वारा मीट लॉबी बनाये जाने की तैयारी जोर शोर से किया जा
रहा है जिसके सन्दर्भ में झारखण्ड सरकार द्वारा निर्देशित पत्र में मधुवन
शासकीय अधिकारी को मीट लॉबी निर्माण के लिए आदेश दिया गया है, जिसके
खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए अहिंसावादी पार्टी के युवा नेता महासचिव
विनायक जैन (लुनिया) ने भाजपा संचालित झारखण्ड सरकार में माननीय
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी को उनके कार्यकालीन ईमेल आईडी पर ईमेल
द्वारा ज्ञापन देते हुए ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया है की वोट बैंक
के चलते स्थानीय मतदाताओ को लुभाने हेतु ऐसी राजनीती ना करे जिससे किसी
संप्रदाय के धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचे. श्री जैन देश के
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी की अहिंसा विचारो पर प्रकाश डालते
हुए कहा की जिस देश के प्रधानमंत्री विश्व स्तर पर अहिंसा की बात करते है
वही आज उसी की पार्टी द्वारा संचालित राज्य में अहिंसा भावनाओ पर गहरा
आघात किया जा रहा है. श्री जैन ने झारखण्ड शासन से विनम्र आग्रह करते हुए
कहा की अगर इस आदेश को तुरंत प्रभाव से रद्द नही किया गया तो देश भर में
अहिंसा प्रेमियों द्वारा अहिंसा प्रिय तरीके से प्रदर्शनात्मक आंदोलन
किया जायेगा.

विनायक लुनिया
महासचिव / मीडिया प्रभारी
08109913008
[email protected]

error: Content is protected !!