पुष्कर के आज के समाचार

pushkar news(1) प्रशासन और पालिका की सख्ती के बावजूद कस्बे में कुछ दुकानदार चोरी छिपे कर रहे हे पॉलीथिन का उपयोग।। वही इस अभियान का दिखने लगा कस्बे में असर लोग कर रहे हे जिला कलेक्टर के इस शानदार अभियान की सराहना।

(2)पालिका ने दिखाई सख्ती 30 किलो पॉलीथिन सहित दुकानदारो के किया जुर्माना —जिला कलेक्टर द्वारा चलाये जा रहे पुष्कर पॉलीथिन मुक्त अभियान में बुधवार को पालिका ने सख्ती से कार्यवाही करते हुए 30 किलो पॉलीथिन जब्त करने के साथ दुकानदारो के जुर्माना भी लगाया।नगर पालिका के सफाई निरीक्षक फतेहसिंह गौड़ ने बताया की हमने दुकानदारो को कई बार सादगी से पॉलीथिन का उपयोग नही करने के समझाने के बावजूद कुछ दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हे और पॉलीथिन का उपयोग कर रहे हे बुधवार को कस्बे की दुकानों का निरीक्षण करने पर दुकानदारो से 30 किलो पॉलीथिन जब्त की तथा 10 दुकानदारो से पांच हजार रूपये जुर्माना वसूल किया तथा सख्ती से दुकानदारो को निर्देश दिए हे की अब किसी ने भी पॉलीथिन का उपयोग किया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।

(3)तीर्थ नगरी में कल रहेगी वो कटा की गूंज —तीर्थ नगरी पुष्कर में आज मकर सक्रांति के पावन अवसर पर कस्बे में रहेगी वो कटा की धूम ।कल अलसुबह से ही युवाओ की टोलिया छतो पर पतंगबाजी के लिए चढ़ जायेंगे और डी जे की धुनों पर जमकर पतंगबाजी करेंगे इसके लिए एक दिन पूर्व से ही युवाओ ने पतंगबाजी की तेयारिया कर ली हे तथा बाज़ारो में पतंगों की दुकानों पर युवाओ की काफी भीड़ देखने को मिली विदेशी प्रयटक भी पुष्कर में पतंगबाजी करने और उसका लुफ़्त उठाने के लिए काफी संख्या में पुष्कर पहुंच चुके हे तथा इसके लिए जगह जगह पौषबड़ा के प्रसाद का वितरण किया जायेगा तो लोग दान पूण्य करेंगे तथा गायों को चारा खिलाएंगे इसके अलावा सुहागिन महिलाये तेरुडा का वितरण करेगी।कस्बे में कल मकर सक्रांति के कारण सड़को पर कम छतो पर लोग ज्यादा नजर आएंगे।।

(4)राधे राधे सेवा समिति ने बांटे व्रदो को स्वेटर —तीर्थ नगरी पुष्कर में बुधवार को राधे राधे सेवा समिति की तरफ से गरीब और असहाय व्रदो को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर सक्रांति के पावन अवसर पर स्वेटर सहित कई सामग्री वितरण की।समाज कल्याण द्वारा संचालित वर्दाआश्रम में रहने वाले अपनों से ठुकराये व्रदो को समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी पाराशर के नेर्तत्व में व्रदो को स्वेटर दवाइया शॉल सहित उनकी जरूरतमंद सामान वितरण किये इस अवसर पर समाज सेविका ज्योति दाधीच सहित कई महिलाये मौजूद थी।।

(5)15 को पालिकाध्यक्ष बाटेंगे होनहार बच्चों को लैपटॉप —-राज्य सरकार द्वारा होनहार बच्चों को दिए जा रहे लेपटोप का वितरण 15 को शांति निकेतन में पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के हाथो से किया जायेगा।राजकीय सीनियर स्कूल के प्रथानाचार्य किशनलाल रावत ने बताया की 15 को प्रात 10 बजे स्कुल के शांति निकेतन प्रांगण में पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के मुख्य अतिथि में होनहार बच्चों को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया हे।

(6) युवा शक्ति की भावनाओ के सम्मान मे मकर सक्रांति के अवसर पर नगर पालिका मे कल पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक ने अवकाश रखा हे।।

(7)तीर्थ नगरी में आज हुआ सर्दी का अहसास ।।

अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!