क्या पैसे वालो के सामने असहाय हो जाती जा रही है न्यायिक व्यवस्था

राकेश भट्ट
राकेश भट्ट
कॉमेडी नाईट विथ कपिल के कलाकार पलक ( किकू शारदा ) को एक ही दिन में 14 दिन की सजा मिलने के बाद मिली जमानत , जेल प्रशासन ने भी किया रिहा •••••

बड़ा सवाल क्या पैसे वालो के सामने असहाय हो जाती जा रही है हमारी न्यायिक व्यवस्था ••••••

कॉमेडी नाइट विथ कपिल में पलक का किरदार निभाकर दर्शको को हंसा हंसाकर लोटपोट कर देने वाले अभिनेता किकू शारदा को एक अवार्ड समारोह में हरियाणा के धार्मिक गुरु और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम के गेटअप में उनकी कॉमेडी करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब बाबा की और से उनके खिलाफ हरियाणा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई । किकू शारदा ने समारोह के दौरान ना सिर्फ बाबा का रूप धरकर कम कपडे पहनी हुई महिलाओ के साथ डांस किया बल्कि चढ़ावा लेने के नाम पर जबरन उनसे गहने भी खुलवाये थे ।

यही बात बाबा और उनके शिष्यो को नागवार गुजरी और उसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई । इसके बाद जो दिलचस्प वाकया हुआ वह यह है कि शिकायत पर अमल करते हुए हरियाणा की खैरथल पुलिस ने दिल्ली जाकर किकू शारदा को ना सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि उसे आज ही अदालत में हाजिर भी कर दिया । जिसके बाद अदालत ने किकू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भिजवा दिया ।

लेकिन इसके बाद तुरंत पलक और उसकी टीम की और से उस कार्यक्रम के लिए माफ़ी मांगे जाने की बात सामने आई और बाबा की और से माफ़ कर दिए जाने के बाद आज ही खैरथल की सी जे एम् कौर्ट में जमानत पर रिहा कर दिए जाने की अर्जी दाखिल की गई । जिस पर कौर्ट समय समाप्त हो जाने के बावजूद हाथोहाथ सुनवाई करते हुए अदालत ने देर शाम किकू को तुरंत जमानत पर रिहा करने के आदेश दे दिए । इतना ही नहीं आनन् फानन में जमानत दिए जाने के आदेशो की पालना भी जेल प्रशासन ने हाथो हाथ कर दी और नियमो के विपरीत रात 8 बजे किकू को जेल से रिहा भी कर दिया ।

जिस आरोपी को आज सुबह ही अदालत ने 14 दिनों के लिए जेल भेजा था उसे ही रात होते होते जेल से रिहा भी कर दिया गया । आपको बता दें कि गिरफ्तार होने से लेकर जमानत मिलने और फिर जेल से भी रिहा कर दिए जाने का यह सब घटनाक्रम एक ही दिन में घटित हुआ है ।

क्या यह घटनाक्रम भारत की न्याय व्यवस्था पर मजबूती से विशवास करने वाले लोगो को ठेस नहीं पहुंचाता है । क्या कभी किसी भी अदालत द्वारा आम भारतीय नागरिको के मामले में उनको रिहा करने के लिए ऐसी जल्दबाजी दिखाई गई है । अभी हाल ही में सलमान खान को भी मुम्बई हाइकॉर्ट ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ बरी कर दिए जाने का आदेश सुनाया था । संजय दत्त भी तय समय से पहले ही रिहा होने जा रहे है ।

राकेश भट्ट
प्रधान संपादक
पॉवर ऑफ़ नेशन

error: Content is protected !!