भारतीय सिन्धु सभा की ओर से 21 जनवरी आजादी के परवाने अमर षहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस के उपलक्ष में राज्य में देष भक्ति आधारित कार्यक्रम, जीवन परिचय के पम्पलेट का प्रकाषन, विद्यार्थियों को जोडकर रैलियां, संगोष्ठी सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेगी। पूर्व संख्या 20 जनवरी को अजमेर सिन्धपुति महाराजा दाहरसेन स्मारक, जयपुर में अमर जवान ज्योति स्थल,उदयपुर के प्रमुख चौराहो पर दीपदान सहित अलग अलग आयोजन किये जायेगें।
प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि षहीद हेमू कालाणी के बलिदान सहित उसी दिन महान देषभक्त क्रांन्तिकारी रास बिहारी बॉस की पुण्यतिथि पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये जायेगें।
प्रदेष अध्यक्ष लेखराज माधू ने बताया कि सभा की ओर से हेमू कालाणी के जीवन परिचय फोल्डर व बैनर सभी ईकाईयांे द्वारा पहुचायें जा रहे है, जिससे युवा पीढी को प्रेरणा मिल सके।
प्रदेष संगठन महामंत्री मोहनलाल वाधवाणी ने जानकारी दी कि कार्यक्रमों को स्थानीय सामाजिक संगठनों के साथ पूज्य सिन्धी पंचायतों के सहयोग से आयोजन किये जायेगें, जिसमें संतो महात्माओं का आर्षीवाद भी मिलेगा।
(महेन्द्र कुमार तीर्थाणी)
प्रदेष महामंत्री,
मो.9414705705
