चरण पादुका सिंहपुर में अमर षहीदों को दी गई श्रद्धांजली

4छतरपुर /14 जनवरी/ बुंदेलखण्ड के जलियांवाला बाग नाम से विख्यात चरण पादुका स्थल पर आज अमर षहीदों को श्रद्धांजली देने के लिये कार्यक्रम अमर षहीदों को श्रद्धांजली देने का आज का यह कार्यक्रम विधायक महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र श्री मानवेन्द्र सिंह भंवर राजा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। आयोजित किया गया। चरण पादुका स्थल पर 14 जनवरी 1931 को एक सभा चल रही थी, जिसमें अंग्रेजों द्वारा गोलीबारी करने से कई लोग षहीद हो गये थे। इन षहीदों की याद में प्रतिवर्ष सिंहपुर के पास चरणपादुका स्थल पर जिला प्रषासन एवं समाजसेवी आयोजकों द्वारा अमर षहीदों को श्रद्धांजली देने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रतिवर्ष इस स्थल पर मेले का भी आयोजन हो रहा है।

कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री के.सी. जैन, एसडीएम नौगांव श्री एस.एल. प्रजापति, जनपद सीईओ नौगांव एवं तहसीलदार महाराजपुर सहित अन्य प्रषासनिक अधिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के पदाधिकारी तथा आमजन मौजूद थे। गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय समिति के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने मंच पर मौजूद बरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री प्रताप सिंह उर्फ नन्हे राजा, श्री रामाधार सिंह, श्री राम कृपाल सिंह , विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह भंवर राजा, श्री राजकपूर तिवारी का पुष्पमालाओं वष्षाल श्रीफल से सम्मान किया । छतरपुर के युवा पत्रकार श्री पुष्पेन्द्र दीक्षित, श्री आषीष जैन ने इस आयोजन कर्ताओं का स्वागत व सम्मान किया ।

इस अवसर पर विधायक श्री भंवर राजा ने अमर षहीदों को याद कर अपनी श्रद्धांजली अर्पित की। उन्होंने कहा कि चरणपादुका स्थल पर अपने प्राणों की कुर्बानी देने वाले अमर षहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने चरण पादुका स्थल का और अधिक विकास कराने की बात कही। बरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री प्रताप सिंह ने अपने जीवन काल के अनेक अनुभव को मंच से बताया । डीआईजी श्री जैन ने कहा कि चरण पादुका स्थल पर जिन लोगों ने अपनी प्राणों की आहुति दी है, उनकी बदौलत ही हमें अंग्रेजी षासनकाल से मुक्ति मिली है। यह छतरपुर जिले के लिये ही नहीं, बल्कि पूरे बुंदेलखण्ड के लिये गर्व की बात है। ऐसे अमर षहीदों को हमें कभी भूलना नहीं चाहिये। कार्यक्रम में गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया गया। उत्तराधिकारी संघ के श्री कमल अग्रवाल ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!