सूरजपुरा, शंकर खारोल। कस्बे सहित आस पास के ग्रामीण आंचल मे महिलाओ ने माघ माह की कृसण पक्ष की तिलकुटा चौथ पर तिलकुटे का भोग लगाया । सुहागिन मलिलाओ ने दिनभर निराहार रहकर उपवास किया। रात्रि को सज्जधज्जकर सुहागिन महिलाओ ने चौथ माता व गणेष की पूजा अर्चना कर तिलकुटे का भोग लगाकर सुख समृध््दी की कामना की । महिलाओ ने मनोकामना पूरी होने पर तिलकुटे का भोग लगाकर एक दूसरे को वितरित किया। बताया जाता है कि माघ की चौथ को चौथ माता व गणेष जी इस दिन जो भी कामना की जाती है वो पूरी होने पर तिलकुटे का भोग लगाते है। महिलाओ ने चौथ माता व गण्ेष जी महाराज की कथा सुनते है व चन्द्रमा को अर्ध्द देकर अपने पति के हाथे से वर्त खोलते है।
