(1)देवनगर रोड पर करोड़ो रूपये बेशकीमती भूमि पर लोगो ने तारबन्दी कर किया अतिक्रमण प्रशासन ने पालिका के सहयोग से हटाया अतिक्रमण।
(2)पुष्कर में फिर मौसम ने बदला करवट अचानक पारा गिरने से फिर छुटी धूजणी।।
(3)मारवाड़ बस स्टैंड पर चारा वाले बने मुसीबत बीच रास्ते पर ही चारा डालने से आये दिन लोग हो रहे हे आवारा जानवरो का शिकार तो बसो का निकलना भी हो रहा दुश्वार।यही हाल पुरे पुष्कर कस्बे का हो रखा हे जगह जगह चारा बेचने वाले डेरा जमाकर बीच सड़को पर ही बेच रहे हे चारा जिसके चलते स्थानीय लोग सहित श्रदालु हो रहे हे परेशान।।
(4) भारत विकास परिषद अजमेर शाखा द्वारा सेवा सहयोग कार्यों की कड़ी में आज रा. आदर्श बा. उ. मा. वि. पुष्कर की शाखा में एकीकृत रा. श्रिया बा. वि. पुष्कर में अध्ययनरत् जरूरतमंद 50 विद्यार्थियों को अध्यापिका श्रीमती सपना, मंजुला, विशाखा माथुर, विपिनलता पाराशर के पर्यवेक्षण में स्वेटर वितरित किये गए।
उक्त सेवा कार्य में अजमेर शाखा के सदस्य श्याम पाराशर तथा पुष्कर के सेवाभावीगण नंदू पंवार, विजय पाठक, सूरज , मोहित पाराशर, हरि रामस्वरूप दौराया, अमरचंद सांखला, धर्मेन्द्र वैष्णव, जीतेन्द्र , प्रेम , कैलाश एवं विष्णु आदि मौजूद थे।।
(5)पुष्कर में कालो के मोहल्ले में आवारा कुत्तो के आंतक से लोगो का हुआ जीना दुश्वार मोहल्ले में कुत्तो के आंतक से लोगो का निकलना भी मुश्किल हो रखा हे।
अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर।