कोन सुनेगा किसे सुनाये

IMG-20160202-WA0006ब्यावर शहर की नगर परिषद को ब्यावर की समस्या की कितनी चिंता हे इस उदाहरण से समझा जा सकता हे ।
शहर के सूरजपोल गेट के बाहर बिजयनगर रोड बांके बिहारी मंदिर के बाहर लगने वाले प्रतिदिन का जाम अब आम हो गया हे ।
बांके बिहारी मंदिर के बाहर ठेकेदार ने पिछले 8 दिनों से नाले के ऊपर के टूटे हुए फेरो ब्लोक को बदलने के लिए नए फेरो ब्लोक ला के सड़क पे पटक दिए आज 8 दिन हो गए अभी तक उनको बदला नहीं गया । उस कारण से वहा पे बार बार लगने वाला ट्रेफिक जाम और अधिक बार लग रहा हे । मोहल्ले के पार्षद और जमादार भी इस और ध्यान नहीं दे रहे हे । ठेकेदार अपने रसुकात के दम पे किसी की परवाह नहीं करता ।
बेचारी जनता अपनी पीड़ा किसे सुनाये । जिन जनप्रतिनिधियो के भरोसे वो बेठी हे वो तो कान में रुई डाल आँखे मूंदे मस्त हे उन्हें उस रोड से आने जाने वालो की तकलीफ की परवाह हे ही नहीं ।
हेमेन्द्र सोनी @ bdn ब्यावर

error: Content is protected !!