ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत चैपालें- माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को

avvnl thumbअजमेर, 2 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा अजमेर जिला वृत्त क्षेत्रा में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित व मौके पर ही समाधान करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए माह के प्रत्येक मंगलवार को विद्युत चैपालों का आयोजन किया जा रहा था। वर्तमान में 33 केवी सबस्टेशन पर आयोजित चैपालों में उपभोक्ताओं से वार्ता के दौरान उनसे प्राप्त सुझावों पर विचार-विमर्श कर यह निर्णय लिया गया हैं कि प्रत्येक मंगलवार को आयोजित बिजली चैपाल का आयोजन अब सहायक अभियंता मुख्यालयों पर प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जायेगा। विद्युत चैपाल में संबंधित सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, लेखाकार, उपभोक्ता लिपिक, लेजर कीपर, आवश्यक रिकाॅर्ड सहित तकनीकी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
निगम के कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ) श्री जे. एस. मांजू ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिए फरवरी माह के द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को 11 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा। जिसका कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रमानुसार फरवरी माह की चैपालें माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार 13 फरवरी एवं 27 फरवरी को सहायक अभियंता (सीएसडी-द्वितीय) ब्यावर, मसूदा, जवाजा, सहायक अभियंता (रीको) ब्यावर, सहायक अभियंता (ग्रामीण) किशनगढ़, रूपनगढ़, नसीराबाद, बिजयनगर, सरवाड़, केकड़ी एवं सावर के सहायक अभियंता मुख्यालयों पर आयोजित होगी।
—000—
33 केवी की 247 किलोमीटर 710 मीटर लाईन बिछाई
अजमेर, 2 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 33 केवी की कुल 247 किलोमीटर 710 मीटर विद्युत लाईन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक 33 केवी की लाईनें भीलवाड़ा सर्किल में 66 किलोमीटर, डूंगरपुर में 42 किलोमीटर 900 मीटर, चितौड़गढ़ में 23 किलोमीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 20 किलोमीटर 780 मीटर, नागौर सर्किल में 19 किलोमीटर 700 मीटर, सीकर सर्किल में 17 किलोमीटर 780 मीटर, अजमेर जिला वृत्त में 17 किलोमीटर, झुंझुनूं में 12 किलोमीटर 500 मीटर, प्रतापगढ़ में 10 किलोमीटर 100 मीटर, राजसमंद सर्किल में 8 किलोमीटर 500 मीटर, उदयपुर 6 किलोमीटर 750 मीटर एवं अजमेर शहर वृत्त में 2 किलोमीटर 700 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

error: Content is protected !!