सूरजपुरा, शंकर खारोल। कस्बे के समीपवर्ती सूरसागर तालाब व अरनिया ताजसरोवर नहर के मंध्य विधालय खेल मेदान मे डेढ लाख की लागत मे कार्यकारी एजेन्सी ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन इन दिनो उपेक्षा का दंष झेल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय विधालय के खेल मेदान मे स्थित सामुदायिक भवन अपनी बेबसी पर ऑसू बहा रहा है।कस्बे के ग्रामिणो ने आये दिन होने वाले सामुहिक कार्यक्रम के लिए जगह के अभाव की समस्या से तत्कालीन संरपच को अवगत कराया गया था।ग्रामिणो की समस्या को सुनकर तत्कालीन संरपंच भूरी देवी गुर्जर के कार्यकाल मे कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा डेढ लाख की लागत से निर्मार्ण करवाया गया। ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते इन दिनो समाजकंटको का षरणास्थली बन गया। भवन के आसपास मदीरा के पव्वे बोतल मिलना आम बात हो गयी है।भवन की दिवारो की सीमेंट गिरकर अपनी बेबसी बया कर रही है।भवन की फर्स पर लगे पत्थर के कातलो को ही संमाजकटको ने अपना निषाना बनाकर फर्स से ही गायब कर दिया जिससे फर्स पर कातलो के अभाव मे उखडकर आधा आधा फीट गडडो मे तब्दील हो गयी। उपयोगिता के अभाव मे इन दिनो भवन के आस पास की भुमि पर षोचालय के रूप मे उपयोग होने लगां।ग्रामिणो ने ग्राम पचायत से सामुदायिक भवन की मरम्मत कराने की मांग की।
7 फरवरी को गणेश मंदिर सरवाड में प्रबोधक संघ की बैठक होगी
प्रबोधक संघ की सात फरवरी रविवार को ग्यारह बजे गणेष मंदिर सरवाड मे बैठक होगी। जिलाध्यक्ष गोपाल धाकड ने बताया कि बैठक मे प्रबोधको की ग्रेड पे 3600 से 4200 करवाने, सेट अप परिवर्तन, स्थानान्तरण, षेस रहे प्रबोधक पद पर नियुक्ति करवाने,सहित अन्य मुद्दो पर चर्चा सहित सरवाड ब्लॉक का चुनाव होगा। बैठक मे भिनाय,केकडी ब्लॉक अध्यक्ष,मंत्री व जिला कार्यकारिणी सदस्य, सरवाड ब्लॉक के सभी प्रबोधक पहुचेगे। सरवाड ब्लॉक का चुनाव रधुषर्मा व षोभा पाठक चुनाव पर्यवेक्षक के सानिध्य मे सम्पन्न होगे।