बावडी में ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठक

IMG-20160201-WA0021सूरजपुरा, शंकर खारोल। समीपवर्ती ग्राम बावडी के आंगनबाडी केन्द पर सोमवार को टीकाकरण दिवस पर ग्राम स्वास्थय स्वच्छता पेयजल एंव पोषण समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। आरोग्य प्लस परियेजना ब्लॉक कोडिर्नेटर रणजीत केसावत ने बताया कि बैठक मे टीकारण दिवस की समीक्षा की। बालश्रम, मौसमी बिमारिया,पोषाहार, टीकारण, गर्भावस्था मे देखभाल, आदि मुद्दो पर विस्तार से चर्चा की।रणजीत केसावत ने आयरन की गोलिया व पोषाहार वितरित किया। समिति ने षौचालय निर्माण राषि लाभ दिलाने हेतु आवेदन करवाने,चाइल्ड लाइन 1098 का प्रचार करने, वंचितो का टीकाकरण करवाने, डॉटस जाच हेतु प्रेरित करने, एनिमिक पीडित महिलाओ को आयरन टेबलेट वितरण करने सहित अन्य निर्णय लिए। इस दौरान आठ महिलाओ का टीकाकरण किया। इस अवसर पर ब्लॉक कोर्डिनेटर रणजीत केसावत, मेलनर्स बुदराम येगी,रजनेष कंवर,भवर कॅवर,नन्दू देवी,षिक्षक रामगोपाल,चौधरी,रघुवीर प्रसाद,महिलाए मोजूद थी।

किशोरियों ने जानी बैकिंग प्रणाली
IMG-20160201-WA0003अजमेर प्रौढ षिक्षण समिति द्वारा संचालित इन्द्रपुरा मे दसवी बारहवी ऑपन बोर्ड तैयारी हेतु आवासीय षिविर मे बडौदा ग्रामीण बैक षाखा के केषियर ने किषोरिये को बेकिंग प्रणाली की जानकारी दी। सतत षिक्षा प्रभारी रघुवीर प्रसाद मेघवंषी ने बताया कि राजस्थान बडौदा ग्रामीण बैक षाखा सराना के केषियर अषोक तंवर ने किषारियो को बैक से ग्रामीणो को मिलने वाली सुविधाए बचत खाता, चालू खाता, एटीएम उपयोग, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सावधी जमा, किसान कार्ड, लोन व लोन प्रकिया,तथा कोमर्स विसय चयन व्यसायकि उद्यमिता पर किषोरियो को जानकारी दी। इस अवसर दक्ष प्रषिक्षण सरदारसिहं, सरोजकवर, अन्नू सोनी, व्यवस्थापक जयसिहं,सहित किषोरिया मोजूद थे।

error: Content is protected !!