पुलिस थाना दरगाह में अधीक्षक नितिन दीप ब्लगन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक षहर एवं मुख्यालय अजमेर अविनिष कुमार षर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विनीत बंसल व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप कुमार सैनी वृत्ताधिकारी व्त्त दरगाह अजमेर के निर्देषन मे अवैध क्रिकेट सटटा कारोबारियो पर लगाम लगाने की कडी में दिनांक 03.02.2016 को समय 9.30 पी.एम पर मन थानाधिकारी भीखाराम काला उ.नि. पुलिस थाना दरगाह अजमेर द्वारा मय टीम सतपाल सिह हैड महेन्द्र सिह , फारूख मौहम्मद , विजेष, सोहनलाल , के रिन्कु पारासर पुत्र स्व. प्रेमस्वरूप पारासर हाल ठेकेादर गंगा बाई का मकान मोदियाना गली थाना दरगाह अजमेर के मकान पर दबिस दी तो मकान मेें पॉच ब्यक्ति सामने एल ई डी व टी वी मेें मैच देखते हुए क्रिकेट सटटा सामग्री से सट्टा की खाईवाली कर रहे थे जिनके नाम 1.षुभम खण्डेलवाल पुत्र राजेन्द्र खण्डेलवाल जाति खण्डेलवाल उम्र 21 साल निवासी मकान नम्बर 05 मान बाग जयसिह पुरा खोर जयपुर थाना ब्रम्हापुरी जयपुर 2. जगदीष वैष्णव पुत्र रामसुखदास जी जाति वैष्णव बाहम्ण उम्र 35 साल निवासी 169 बी रामेष्वर नगर थाना बासनी जोधपुर 3.अनिकेत जैन पुत्र अजय जैन जाति जैन उम्र 28 साल निवासी सेक्टर नम्बर 01 कुडी भगताषनी थाना कुडी भगतासनी जोधपुर 4 मौहम्मद जावेद खॉन पुत्र अजीज पारस जाति मुसलमान पठान उम्र 43 साल निवासी मकान नम्बर 659 सेक्टर नम्बर 01 मालवीय नगर थाना मालवीय नगर जयपुर हाल सेवडी की ढाणी खो नागौरियान थाना खो नागोरियान जिला जयपुर 5. रिन्कु पारासर पुत्र प्रेमस्वरूप पारासर जाति ब्राहम्ण उम्र 30 साल निवासी मोदीयाना गली थाना दरगाह अजमेर है। जिनके कब्जे से एक सुटकेष म्ब्भ्व्स्।ब् कम्पनी का बा्रउन कलर का जिसमे 14 मोबाइल फोन लगे हुए है जिन सभी को अलग अलग सुटकेस मे ही लगे हुए षॉकिटो से जोड रखा है जिसमे आवाज कम व ज्यादा करने के बाल्युम लगे हुए है व 42 अन्य मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियो के (कुल 56 मोबाइल फांेन), 2250 रूप्ये सटटा रकम, सटटा का हिसाब लिखे हुए 30 रजिस्टर ,03 केल्कुलेटर, 04 रिमोट, दो इलेकिट्रक बोर्ड जब्त किये गये रजिस्टरो मे क्रिकेट सटटे का हिसाब लगाया तो करीब 09 लाख 74 हजार रूपये का हिसाब पाया गया । उक्त सभी लोग एल ई डी व टी वी पर मुताबिक मुखबिर इत्तला के क्रिकेट मैच लिबरा व जैमीनी टीमो के बीच चल रहे मेच मे सटटा की खाईवाली उपरोक्त साधनो से कर रहे थे । जिनको गिरफतार कर उक्त सभी सामान को जब्त किया गया। जब्त षुदा 56 मोबाइल फोनो की गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है एव बरामद षुदा पॉच लेप टॉपो मे लगे दाव लगाने वालो
शांतिभंग के आरोप में 4 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. मो.ताजुदीन पुत्र जप्रमीदीन जाति मसुलमान उम्र 18 साल नि. बनगांव जिला सियालदाह कलकत्ता हाल लाखन कोटडी अजमेर 2. बाबुल शेख पुत्र अन्सारूल शेख जाति मुसलमान उम्र 22 साल नि. जमालपुर थाना बोरोई जिला मालदा बंगाल हाल शीषाखान पीर रोड अजमेर, 3. राजा मलिक पुत्र नजरूदीन मलिक जाति मुसलमान उम्र 18 साल नि. अमरसी थाना पटासपुर जिला मेदनीपुर बंगाल हाल सिलावट मोहल्ला अजमेर, 4. शेख खीउल पुत्र शेख रमजान जाति मुसलमान उम्र 22 साल नि. अमरसी थाना पटासपुर जिला मेदनीपुर बंगाल हाल लाखन कोटडी अजमेर को धारा 109,151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।
लापरवाही पुर्वक चलाकर मुस्तगीस के मौसी के लडके के टक्कर मार कर एक्सीडेन्ट
पुलिस थाना मसुदा में सुखदेव पुत्र उगमा जाति रावत निवासी उत्तमी थाना मसूदा अजमेर ने उप. थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेष की कि मोटरसाईकिल पेषनप्रो का चालक ईस्लाम द्वारा अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही पुर्वक चलाकर मुस्तगीस के मौसी के लडके के टक्कर मार कर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे चोटे आई। जिस पर प्रकरण सं. 27/16 धारा 279, 337 आई पी सी में दर्ज कर अनुसंधान मान सिंह हैडकानि. 24 द्वारा किया जा रहा है।
अवैध शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मदनगंज में सार्वजनिक स्थान पर बिना लाईसेंस व परमीट के देषी ष्षराब के 42 पव्वे अपने कब्जे मे रखना व बैचने के आरोप मे पवन कुमार पुत्र मालीराम जाति माली उम्र 44 साल निवासी शिवजी मन्दिर के पास मिर्जा बावडी रोड देवडूगरी मदनगंज जिला अजमेर को गिरफतार कर मुकदमा नं. 48/16 धारा 19/54 एक्साइज एक्ट मे दर्ज किया है।
पुलिस थाना मदनगंज में सार्वजनिक स्थान पर बिना लाईसेंस व परमीट के अंग्रेजीष्षराब के 53 पव्वे अपने कब्जे मे रखना व बैचने के आरोप मे राजेन्द्र नायक पुत्र सांवताराम उम्र 29 साल निवासी देवडूगरी मदनगंज जिला अजमेर को गिरफतार कर मुकदमा 49/16 धारा 19/54 एक्साइज एक्ट मे दर्ज किया है।
पुलिस थाना मदनगंज मेमुल्जिम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बिना लाईसेंस व परमीट के देषीष्षराब के 45 पव्वे अपने कब्जे मे रखना व बैचनो के आरोप मे प्रेमसिंह पुत्र श्री रतन लाल जाति रावणा राजपूत उम्र 28 साल निवासी देवडुगरी मदनगंज जिला अजमेर को गिरफतार कर मुकदमा नं.50/16 धारा 19/54 एक्साइज एक्ट मे दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, सिविललाईन 1, ब्यावर सिटी 2, गेगल 3, रामगंज 1,रूपनगढ 1,बोराडा 5,कुल 13, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना क्रिष्चयनगंज 1, कोतवाली 4, क्लॉक टावर 1, सिविललाईन 3, ब्यावर सिटी 2, गंज 6, अलवरगेट 3, आदर्षनगर 2,किषनगढ 5,बोराडा 1, विजयनगर 2,कुल 30- 510 में थाना गेगल 2, जवाजा 3, अंराई 1, मसुदा 2, किषनगढ 5,कुल 13, अन्य मे थाना क्लॉक टावर 2, बान्दरसिंदरी 1,रूपनगढ 4,विजयनगर 2, कुल, 09 207 एमवी एक्ट मे थाना कुल
षांति भंग मे, गिरफ्तार
थाना, गंज 4, मसुदा 3, आदर्षनगर 1, कुल- 08
13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में कुल
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सिटी 3, कुल 03
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, मदनगंज 3, कुल 03
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे थाना कुल
गिरफ्तारी वारन्ट मे थाना कुल