सुयश रायसिंघानी का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

PROAJM Photo (2) Dt. 05 Feb 2016अजमेर, 05 फरवरी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग नई दिल्ली द्वारा आयोजित डाॅ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान निबन्ध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर अजमेर के सुयश रायसिंघानी को स्टेन आॅडिटोरियम इण्डिया हैबिटेट सेन्टर, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। सुयश रायसिंघानी सम्राट पृथ्वीराज राजकीय महाविद्यालय में वनस्पति शास्त्रा के व्याख्याता डाॅ. गिरीश रायसिंघानी के पुत्रा है।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी श्री थावरचंद गहलोत, राज्य मंत्राी श्री किशन पाल गुर्जर एवं श्री विजय संपला द्वारा इस राष्ट्रीय अवार्ड में सुयश रायसिंघनी को प्रमाण पत्रा पुस्तके एवं 50 हजार रूपए नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह में सम्मान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने सामूहिक व्यक्तय प्रस्तुत करने के लिए सुयश रायसिंघानी का चयन किया। सुयश रायसिंघानी ने अपने उत्कृष्ट वक्तव्य एवं राष्ट्रीय पुरस्कार द्वारा राजस्थान को गौरवान्वित किया है।

error: Content is protected !!