षिक्षा बोर्ड सरकार के विष्वास पर खरा उतरा-चौधरी

b l choudhary 4अजमेर। राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बी.एल. चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार ने जिस विष्वास के साथ राजस्थान बोर्ड को रीट परीक्षा के आयोजन का दायित्व सौंपा था, बोर्ड उस विष्वास पर खरा उतरा। पिछले कुछ माह में प्रष्न-पत्रों के लगातार प्रष्नों-पत्रों के लीक होने की घटनाओं के मद्देनजर इस परीक्षा का आयोजन एक बड़ी चुनौती था, परन्तु राज्य सरकार, पुलिस प्रषासन और षिक्षा विभाग के सहयोग से बोर्ड ने इस चुनौती को पार पा लिया। बोर्ड ने विषेष रूप से मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया और षिक्षा मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी का भी आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने इस परीक्षा के आयोजन में महत्ती सहयोग दिया।
प्रो. चौधरी ने कहा कि रविवार को परीक्षा प्रारम्भ होने के साथ ही बोर्ड को समाचार माध्यमों और विभिन्न सूत्रों से कथित प्रष्नों-पत्रों और उनकी आंसर की, की फोटोप्रतियाँ प्राप्त हुई जिन्हें जाँच के बाद मिथ्या पाया गया। राज्य प्रषासन के उच्चाधिकारियों, जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन, एस.ओ.जी. और राज्य के खुफिया तंत्र ने भी इस परीक्षा आयोजन में महत्ती भूमिका निभाई है।
बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि बोर्ड को प्राप्त प्रारम्भिक सूचनाओं के अनुसार इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति लगभग 90ः रही। राज्य के विभिन्न हिस्सों से उत्तरपुस्तिकायें अर्थात् ओ.एम.आर. शीट रीट कार्यालय पहुँचना प्रारम्भ हो गयी है। सोमवार प्रातः तक राज्य के सभी दूरदराज के क्षेत्रों से उत्तरपुस्तिकायें रीट कार्यालय में पहुँच जायेंगी। इन उत्तरपुस्तिकाओं की सुरक्षा की माकूल व्यवस्था की गयी है।
बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षाओं में अनुचित साधनों पर नकेल कसने के लिए कई व्यवस्थायें की गयी जिनमें जैमर, सी.सी.टी.वी. कैमरे और त्रि-स्तरीय उड़नदस्ता व्यवस्था शामिल है। रीट के कार्यालय के कन्ट्रोल रूम में राज्य के 300 परीक्षा केन्द्रों पर लगाये गये सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से परीक्षा आयोजन का लाईव प्रसारण देखा गया। विभिन्न टी.वी. स्क्रीनों पर बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों को निगरानी हेतु तैनात किया गया। अब बोर्ड का ध्येय इस परीक्षा के परिणाम की त्वरित घोषणा है।
– राजेन्द्र गुप्ता, उपनिदेशक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!