केन्द्रीय मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट का यात्रा कार्यक्रम

sanwar lal jat 7अजमेर, 9 फरवरी। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट जयपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रामों में भाग लेंगे।
प्रो. जाट बुधवार 10 फरवरी को प्रातः अपरान्ह 3 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापुरा, सरवाड़ में नवनिर्मित हाॅल का लोकार्पण करेंगे। गुरूवार 11 फरवरी को वे 11 बजे नसीराबाद हाॅस्पीटल का निरीक्षण एवं छावनी, पार्षदों व अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसी प्रकार शनिवार 13 फरवरी को लोहरवाड़ा, जसवन्तपुरा में नवनिर्मित सामुदायिक भवनों का लोाकर्पण करेंगे।

error: Content is protected !!