पटवारी भर्ती हेतु यातायात पुलिस अजमेर द्वारा व्यवस्था

trafficदिनांक 13/02/2016 को शहर अजमेर में पटवारी भर्ती की लिखित परीक्षा निधार्रित है राजस्थान के विभिन्न जिलो से लगभग 57000 अभ्यार्थियों के बैठने की संम्भावना है अतः उक्त दिवस को सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस अजमेर द्वारा निम्नाकिंत व्यवस्था रहेगी:-
पार्किगं स्थल
1- ब्यावर रोड की तरफ से आने वाले समस्त्त चौपहिया वाहन हजारी बाग पर खडे होंगे।
2- नसीराबाद/नो-नम्बर/श्रीनगर रोड की तरफ से आने वाले समस्त चौपहिया वाहन कुन्दन नगर रोड पर साईडो में खडे होगें।
3- जयपुर किशनगढ की तरफ से आने वाले समस्त चौपहिया वाहन सयोंगिता नगर पार्किगं स्थल(कोर्ट के सामने) खडे होगें।
4- नागौर/पुष्कर की तरफ से आने वाले समस्त चौपहिया वाहन नई चौपाटी(रीजनल कॉलेज के सामने) खडे होगें।
5- सीकर/परबतसर/जनाना रोड की तरफ से आने वाले समस्त चौपहिया वाहन वाया लोहागल पंचशील नगर एम0पी0एस0 के पास नई चौपाटी (रीजनल कॉलेज के सामने) खडे होगें।
6- स्कूल/कॉलेज परीक्षा केन्द्र के आस-पास किसी प्रकार का वाहन पार्किगं नही करेंगे।
7- लो-फ्लोर बसो का शहर अजमेर में व्यस्तम मार्गो पर प्रवेश निषेध होगा।
8- स्कूलो की बसो का समय 02ः30 पी0एम0 के पश्चात् शहर के मुख्य मार्गो पर प्रवेश निषेध होगा। अतः अजमेर शहर के सभी सभ्रंात नागरिको व अभ्यार्थियों से अनुरोध है कि इस व्यवस्था को बनाये रखने मे यातायात पुलिस को सहयोग करे।

error: Content is protected !!