झूलेलाल जयन्ती महोत्सव पखवाड़ा 23 मार्च से 13 अप्रेल तक

Untitledअजमेर- चेटीचण्ड के उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सभी संस्थाओं व कॉलोनियों के समितियों के साथ मिलकर आयोजन किया जायेगा। उक्त विचार स्वामी कॉम्पलेक्स में आयोजित बैठक में किया गया। बैठक की अध्यक्षता अजयनगर सिन्धी समाज के अध्यक्ष भगवान कलवाणी ने की।
बैठक में तय किया गया कि पखवाडे की शुरूआत 23 मार्च 2016 को अमर शहीद हेमू कालाणी जन्म दिवस से प्रारम्भ होकर 13 अप्रेल 2016 तक सन्त कवंरराम जयन्ती तक आयोजन किये जायेगें।
सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये एक कमेटी गठन की गई, जिसमें नरेन शाहणी भग्त, गिरधर तेजवाणी, कवंल प्रकाश किशनानी, भग्वान कलवाणी, हरी चंदनाणी, रमेश टिलवाणी, राधाकिशन आहूजा, मुखी कन्हैयालाल, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अभिचंदाणी, नारायण हरवाणी, जी.डी. वृदंाणी को जोडा गया है।
पखवाडे में बहिराणा साहिब, सिन्धियत मेला, लाद्ा प्रतियोगिता, सिन्धी व्यजंन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता,अंताक्षरी प्रतियोगिता ,सांस्कृतिक कार्यक्रमा, रंगभरो प्रतियोगिता,निबन्ध भाषण प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर, सिन्धी भाषा दिवस, शहीद हेमू कालाणी जयन्ती, सन्त कवंरराम जयन्ती पर, खेलकूद प्रतियोगिता, सिन्धुरत्न अवार्ड, झूलेलाल बनो प्रतियोगिता, चेटीचण्ड की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम, चेटीचण्ड की सुबह प्रभातफेरी, जुलूस का भव्य स्वागत किया जायेगा। कार्यक्रमों में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा।
बैठक में कवंलप्रकाश किशनाणी, गिरधर तेजवाणी, भगवान साधवाणी, राधाकिशन आहूजा, प्रकाश जेठरा, खेमचन्द नारवाणी, जयकिशन हिरवाणी, दादा नेवंदराम बसरमलाणी, दिलीप भूराणी, रमेश एच. लालवाणी, ने अपने विचार प्रकट किये।
कंवलप्रकाश किशनानी,
मो. 98290 70059

error: Content is protected !!