(1)स्वच्छ पुष्कर स्वस्थ पुष्कर के तहत आज भारत स्वाभिमान और रेस्क्यू कमेटी के द्वारा चलाये गए स्वच्छता अभियान में उमड़ा जनसमूह कही लोगो ने हिस्सा लिया इस पुनीत कार्य में आज किया सरोवर के 52 घाटो की साफ सफाई।
(2)पुलिस की सजगता और तत्परता से 5 लाख के चोरी हुए जेवरात का खुलासा 2 घण्टे में हुआ पुलिस के बिछाये जाल से डर कर चोर जेवरात घाट के बाहर ही छुपाकर भाग गए जो पुलिस को तलाशी के दौरान मिल गए।
(3)तीर्थ नगरी पुष्कर में भाजपा युवा मोर्चा की निकला ऐतिहासिक जुलुस लोगो ने जगह जगह पालिकाध्यक्ष कमल पाठक और नवनियुक्त युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि सरवाडिया का किया भव्य स्वागत ।।
(4)तीर्थ राज पुष्कर में आज भाजपा कार्यकर्ताओ ने पालिका अध्यक्ष कमल पाठक के सानिध्य में गऊ घाट पर शहीद हनुमन्कप्पा को दी श्रदांजलि।।
(5)भारतीय जीवन बीमा निगम में अपना परचम फैलाकर पुष्कर का नाम रोशन करने वाले योगेश पाराशर का हुआ आज सम्मान लोगो ने दी बधाइया।।।।।।
(6)किसी होटल की 106 नंबर लिखे कमरे की चाबी मिली हे जिस किसी की हो मूझसे सम्पर्क करे।
अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर।