स्वच्छ पुष्कर स्वस्थ पुष्कर अभियान का आगाज़

pushkar 21आज स्वच्छ पुष्कर स्वस्थ पुष्कर अभियान में पधारे हुए सभी आदरणीय व सम्माननीय बंधुओ व स्वजनों का हार्दिक आभार। हमारा ये प्रयास निरन्तर जारी रहेगा व हर रविवार को हम ये स्वच्छ पुष्कर स्वस्थ पुष्कर अभियान जारी रखेंगे ।
इस अभियान को चलाने के पीछे हमारा प्रमुख उद्देश्य यही है की हम यहाँ जनजागृति द्वारा सभी स्थानीय व्यक्तिओ को जागरूक करे।
1. सड़को पर कचरा न फेके !
2. प्लास्टिक का उपयोग न करे।
3. पुष्कर तीर्थ की मर्यादा का पालन करे।
4. यहाँ आने वाले लाखो देशी व विदेशी श्रद्धालु पुष्कर तीर्थ की साफ़ व अच्छी छवि लेकर लौटे।
5. आने वाली पीढ़ी को धर्म व आस्था से जोड़कर देश की उन्नत्ति में भागीदार बनाये।

इसी संकल्प को लेकर पुष्कर रेस्क्यू कमिटी व आदरणीय बाबा रामदेव जी का भारत स्वाभिमान संस्था तीर्थराज पुष्कर के लिए प्रयासरत रहेंगे व यहाँ कि पेरफेरि क्षेत्र में फेली समस्याओ को सरकार,जनप्रतिनिधियों व जागरूक आमजनों के सहयोग से दूर करने का प्रयत्न करेंगे।

एक बार पुनः आप सभी का आभार व साधुवाद जिन्होंने इस पुण्यकार्य में योगदान देकर पूण्य व सेवाकार्य के इस महान यज्ञ में आहुति दी।
Amit Bhatt

error: Content is protected !!