कृषि विभाग के विभिन्न पदों हेतु ऑनलाईन संवीक्षा परीक्षा हुई

RPSC 450अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 12.02.2016 व 13.02.16 को कृषि विभाग के निम्न पदों हेतु ऑनलाईन संवीक्षा परीक्षा, 2014 आयोजित की गई:-
1. दिनांक 12.02.2016- & Assistant Agriculture Research Officer (Botany)
2. दिनांक 12.02.2016-& Agriculture Research Officer (Plant Pathology)
3. दिनांक 13.02.2016-& Agriculture Officer (Agriculture Department), Paper-I & II
उक्त संवीक्षा परीक्षाओं से संबंधित प्रष्न पत्र तथा उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 16.02.2016 को जारी कर दिये गये है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति हो तो दिनांक 17.02.2016 से दिनांक 19.02.2016 को रात्रि 12ः00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाईन आयोग की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकता है। आपत्तियाँ केवल ऑनलाइन ही प्रस्तुत करें। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक दिनांक 17.02.2016 से दिनांक 19.02.2016 को रात्रि 12.00 बजे तक ही उपलब्ध है, उसके पष्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जाऐंगी। आपत्तियाँ केवल एक बार ही ली जाएंगी। ऑनलाइन आपत्तियों के लिये पोर्टल rpsc.rajasthan.gov.in/ examobjection या लिंक rpsconline.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध हैं, को अभ्यर्थी क्लिक करें। आपत्ति प्रामाणिक (Standard, Authentic पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाईन संलग्न करें । वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जावेगा। अभ्यर्थी उनके द्वारा दी गई परीक्षा का पुनरावलोकन RPSC की Website पर उपलब्ध लिंक MEMORY से कर सकते है।

error: Content is protected !!