निगम ने एक हजार 98 औद्योगिक कनेक्शन जारी किये

avvnl thumbअजमेर, 16 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक कुल एक हजार 98 औद्योगिक कनेक्शन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है।
प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि निगम द्वारा दिसम्बर माह तक जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनों में 716 कनेक्शन लघु उद्योगों को, 274 कनेक्शन मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 108 कनेक्शन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किये गये। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनांे में नागौर में 184, अजमेर जिला वृत में 174, भीलवाड़ा में 142, उदयपुर में 130, राजसमंद जिले में 128, सीकर में 79, चितौड़गढ़ में 71, झुंझुनूं मंे 66, अजमेर शहर वृत में 59, डूंगरपुर में 31, बांसवाड़ा में 26 तथा प्रतापगढ़ में 8 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए गए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के एक हजार 99 कनेक्शन जारी –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि दिसम्बर माह तक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कुल एक हजार 99 कनेक्शन जारी किये गये हैं जिसमें सीकर में 435, झुंझुनूं में 233, नागौर में 230, उदयपुर में 52, चितौड़गढ में 44, भीलवाड़ा में 41, अजमेर जिला वृत्त में 28, राजसमंद में 12, अजमेर शहर वृत्त मंे एवं डूंगरपुर में 6-6, बांसवाड़ा में 5 कनेक्शन जारी किए गए।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि दिसम्बर माह तक 248 स्ट्रीट लाईट तथा 421 कनेक्शन मिक्सड लोड के भी जारी किए गए है।
—000—
निगम में 53 तकनीकी सहायकों को नियुक्ति
अजमेर, 16 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में प्रतिक्षा सूची से 53 तकनीकी सहायकों को निगम के विभिन्न कार्यालयों में दो वर्ष की परिवीक्षाकाल पर प्रोबेशनर ट्रेनी के रूप में फिक्सड रेमुनरेशन पर नियुक्ति प्रदान की गई है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि वर्ष 2015 में तकनीकी सहायकों की भर्ती की गई थी, जिसमें कुछ अभ्यर्थियों को प्रतिक्षा सूची में रखा गया था। इनमें से 53 व्यक्तियों को तकनीकी कर्मचारियों के पद पर नियुक्ति प्रदान कर दी गई है।
निगम के सचिव (प्रशासन) श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इन तकनीकी सहायकों को रेमुनरेशन के रूप में 7790 रूपए प्रतिमाह मिलेगें।

error: Content is protected !!