पुलिस थाना रूपनगढ में मु.न. 14/15 धारा 379 आईपीसी दि. 01.02.16 समय 12.15 पी.एम. में आरोपीगण 1 देवकरण पुत्र दुर्गाराम जाट उम्र 35 साल निवासी निटूटी थााना रूपनगढ 2 गणपत पुत्र प्रेमाराम जाट उम्र 24 साल निवासी कडवा की ढाणी परबतसर जिला नागौर 3 गोपाल पुत्र गंगलाराम जाट उम्र 35 साल निवासी तिलोनिया हाल पानी की टंकी के पास चमडा घर थाना गाधीनगर अजमेर 4 प्रकाष पुत्र छोटूराम जाट उम्र 26 साल निवासी बोरा का बास परबतसर जिला नागौर दिनांक 15.02.16 को गिरफ््तार किया गया एवं दिनांक 16.02.16 न्यायायलय से उपरोक्त आरोपीगणों का दो दिन का पी.सी. रिमार्ण्ड में लिया गया है।
शांतिभंग के आरोप में 2 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. दीपक पुत्र राजेष फुलवारी जाति रेगर उम्र 19 साल नि. माली मोहल्ला थाना गंज अजमेर व 2. श्याम मराठी पुत्र श्री शांतिलाल जाति मराठी उम्र 23 साल नि. हाथीखेडा कोटेष्वर मन्दिर के पास कनाडिया थाना गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।
मारपीट का प्रकरण दर्ज ष्
पुलिस थाना पीसांगन मे प्रार्थी दल्ला जी पुत्र बालू जी जाति रावत निवासी अमरपुरा करनोस पुलिस थाना पीसांगन जिला अजमेर का एक इस्तगासा इस आशय का प्राप्त हुआ कि दिनांक 22.12.15 केा श्री मालसिंह पुत्र श्री अन्नासिंह उम्र 60 साल निवासीगण अमरपुरा करनोस थाना पीसांगन वगैरह ने मेरे खेत का रास्ता रोककर मेरे घर के बाहर मारपीट की आदि रिपोर्ट पर मु न 21/16 धारा 143,323,341,447,457भादस में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
धोखाधडी का प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना पीसांगन सुरेष सिंह पुत्र गोपालसिंह जाति रावणा राजपुत उम्र 23 साल निवासी गा्रम दांतडा पुलिस थाना पीसांगन का एक इस्तगासा इस आशय का प्राप्त हुआ किषोरसिंह पुत्र श्री मदनसिंह जाति रावणा राजपुत निवासी रामपुरा डाबला पुलिस थाना पीसांगन ने अपनी पुत्री पपली को अविवाहित बताकर मुस्तगीस के साथ ष्षादी कर दो लाख रूप्ये की धोखाधडी करने व अपनी पुत्री के मुस्तगीस के साथ नही भेजना आदि इस्तगासा पर मु न 22/16 धारा 420,406,120बी भादस में दर्ज किया गया।
लापरवाही से वाहन चलाकर घायल करना
पुलिस थाना पीसांगन प्रार्थी श्रवणसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति रावत उम्र 64 साल निवासी रावत खेडा पुलिस थावला जिला नागौर ने एक रिपोर्ट इस आष्य की पेष कि की दिनांक 14.2.16 को मेरा पुत्र सुरेन्द्र को त्श्र 01 ैथ्.9847 के चालक ने मोटर साईकिल से टक्कर मारकर घायल कर दिया आदि रिपोर्ट पर मु न 23/16 धारा 279,337 भादस में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
टी.वी. केबल चोरी करने पर मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज मे को रतन लाल पुत्र पूरणमल जाति सैन उम्र 39 साल निवासी म0न0 112/10 ई.टी.वी. राज0 ऑफिस सिविल लाईन अजमेर की रिपोर्ट पर जौन्सगंज चौराया ब्यावर रोड से दिनांक 15.02.16 को समय 7.30 पी.एम. पर अप्रार्थी बालम व अन्य द्वारा टी.वी. की केबल चोरी कर ले जाने के संबध मे अप्रार्थी के विरूद्व मु0न0 27/16 धारा 379 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना सिविललाईन 2, गेगल 2, गांधीनगर 2, जवाजा 1, बोराडा 1, रूपनगढ 1, किषनगढ 2, पुष्कर 1,मांगलियावास 1,ब्यावर सदर 2, कुल,15, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, सिविललाईन 2, अलवरगेट 2, मदनगंज 2, ब्यावर सिटी 3, गांधीनगर 3, गंज 2, कोतवाली 5, क्रि0गंज 5, पुष्कर 2 कुल 26, – 510 में थाना, गेगल 1, जवाजा 2, श्रीनगर 3, बोराडा 1, रूपनगढ 1, किषनगढ 6,मांगलियावास 1,बान्दरसिंदरी 1, कुल 16, अन्य एमवी एक्ट मे थाना,पीसांगन 5, बान्दरसिंदरी 1, रूपनगढ 4, किषनगढ 2, पुष्कर 2, बान्दरसिदंरी 1,कुल 15,207 एम वी एक्ट में थाना ,कुल
षांति भंग मे,21, गिरफ्तार
थाना, सरवाड 1, मसुदा 2, ब्यावर सिटी 1, श्रीनगर 1, आदर्षनगर 9, गंज 2, क्रि0गंज 2मांगलियावास 3, कुल-21,
13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में, कुल
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना
नसीराबाद सिटी 1, कुल 01
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल