अजमेर, 18 फरवरी। केन्द्रीय जलसंसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट कल 19 फरवरी को जयपुर से बांदनवाड़ा आएंगे। यहां वे लक्ष्मी नारायण मन्दिर एवं शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के पश्चात पुनः जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रो. जाट शनिवार 20 फरवरी को प्रातः 11 बजे किशनगढ़ पुहंचेंगे। वे वहां भारत विकास परिषद के नवनिर्मित हाॅल का लोकार्पण करने के पश्चात् जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
