विभिन्न विषयों के प्रवक्ता हेतु ऑनलाईन संवीक्षा परीक्षा आयोजित

RPSC 450अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 09.01.2016, 10.01.2016, 16.01.2016, 18.01.2016 व 19.01.2016 को तकनीकी षिक्षा विभाग के निम्न विषयों के प्रवक्ता हेतु ऑनलाईन संवीक्षा परीक्षा, 2014 आयोजित की गई:-
1. 1- Lecturer – Electrical Engineering
2. 2- Lecturer – Electronics Engineering
3. 3- Lecturer – Computer Engineering
4. 4- Lecturer – Chemical Engineering
5. 5- Lecturer – Costume Designe and Dress Making
6. 6- Lecturer – Civil Engineering
7. 7- Lecturer – Textile Designing
8. 8- Lecturer – Chemistry
9. 9- Lecturer – English
उक्त संवीक्षा परीक्षाओं से संबंधित उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 19.02.2016 को जारी कर दी गई है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति हो तो दिनांक 20.02.2016 से दिनांक 22.02.2016 को रात्रि 12ः00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाईन आयोग की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकता है। आपत्तियाँ केवल ऑनलाइन ही प्रस्तुत करें। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक दिनांक 20.02.2016 से दिनांक 22.02.2016 को रात्रि 12.00 बजे तक ही उपलब्ध है, उसके पष्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जाऐंगी। आपत्तियाँ केवल एक बार ही ली जाएंगी। ऑनलाइन आपत्तियों के लिये पोर्टल rpsc.rajasthan.gov.in/examobjection या लिंक पर भी उपलब्ध हैं, को अभ्यर्थी क्लिक करें। आपत्ति प्रामाणिक (Standard, Authentic) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाईन संलग्न करें ।

सचिव

error: Content is protected !!