पुलिस थाना ब्यावर सदर पर थाना पर प्रार्थीया कु0 प्रियंका पुत्री जसवन्त सिंह निवासी नुन्द्री मालदेव द्वारा गैर सायल द्वारा ट्रक मे बुला कर जबरदस्ती बलात्कार करने पर प्रकरण संख्या 71/16 धारा 376 भादस 3/4 पोक्सो एक्ट मे दर्ज करवाया गया था। उक्त प्रकरण मे आरीपी सुमेर सिंह पुत्र श्री दयाल सिंह निवासी नुन्द्री मालदेव पुलिस थाना ब्यावर सदर द्वारा गिरफतार कर न्यायालय श्रीमान् डीजेकोर्ट अजमेर मे पेष कर न्यायायक अभिरक्षा मे भेज गया है।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते छः आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना ब्यावर सदर ने गा्राम ब्यावर खास में मुल्जिम 1. पप्पु पुत्र हजारी जाति महरात निवासी करणपुर पुलिस थाना रास जिला पाली 2. कैलाष पुत्र रामपाल निवासी ब्यावर खास पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर 3 कैलाष पुत्र श्री बिरदा रावत निवासी छोटा सराधना पुलिस थाना ब्यावर सदर को ताष पत्ती से जुआ खेलते कुल 590 रुपये से खेलते हुए सउनि0 लाला राम , कानि0 1986 सुखराम, कानि0 844 रणधीर सिंह, चालक सुरेन्द्र सिंह 1732 ने को पकड़ कर गिरफतार किया गया। जिस पर प्रकरण संख्या 83/16 दिनांक 19.2.2016 धारा 13 आरपीओ मे दर्ज किया गया।
पुलिस थाना ब्यावर सदर ने अजमेर पुलिया के पास रेल्वे लाईन के पास गउषाला के पास मुल्जिम 1. बरकत अली पुत्र धीरु जी निवासी डंगवाडा पुलिस थाना ब्यावर सदर 2. फरीद पुत्र मोहम्मद निवासी रिको कॉलोनी नृहसिंगपुरा पुलिस थाना ब्यावर सिटी एवं 3. तुषार पुत्र श्री ज्योति कुमार निवासी दौलतगढ़ सिंगा पुलिस थाना ब्यावर सिटी को ताष पत्ती से से जुआ खेलते कुल रकम 11300 रुपये से खेलते हुए हैडकानि0 121 बाबुलला,, कानि0 779 बीरबल, कानि0 1430 जगमोहन, कानि0 844 रणधीर ने पकड़ कर गिरफतार किया गया। जिस पर प्रकरण संख्या 84/16 दिनांक 19.2.2016 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया।
पुलिस थाना क्लॉक टावर मे थानाधिकारी रमेन्द्र सिंह मय धर्मेन्द्र सिंह, रामबाबू शर्मा मय जीप सरकारी मय चालक किशन लाल के इलाका गस्त करते समय थानाधिकारी को सूचना मिली की राजेन्द्र स्कूल के पास सार्वजनिक स्थल पर तीन व्यक्ति ताशपत्ति से जुआ खेल रहे है। जिस पर कार्यवाही कर श्री हरीश पुत्र भगवानदास जाति सिन्धी उम्र 46 साल निवासी वैशाली नगर अजमेर, राकेश पुत्र श्री मुरलीधर जाति सिन्धी उम्र 35 साल निवासी पहाडगंज अजमेर व किशनचन्द पुत्र श्री परचुमल जाति सिन्धी उम्र 61 साल निवासी म.नं. 275/25 आशागंज अजमेर को दबिश देकर पकडा व उनके कब्जे से 22160/- रू नगद एवं ताशपत्ति जप्त कर प्रकरण संख्या 37/16 धारा 13 जुआ अध्यादेश में दर्ज किया गया।
हत्या का प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना गंज पर राजेश जोशी पुत्र स्व. श्री आत्माराम जोशी उम्र 54 साल निवासी 18-19 बी मित्र नगर गली न. 1, थाना क्रि.गंज अजमेर ने उप. थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मेरी पुत्री टविंकल ने 11.11.08 को घर से बिना बताये निकल कर गगन नागलिया पुत्र जीवनलाल निवासी काली माता मन्दिर के पास अजमेर से प्रेम विवाह कर लिया। तब से ही मेरे व मेरे परिवार से सम्बंध विच्छेद कर लिये थे व ससुराल में रह रही थी। जो मेरे से फोन पर बराबर सम्पर्क में रहती थी। जो हमेशा अपनी सास की शिकायत करती रहती थी। तथा उसकी सास ने उसके बच्ची होने पर एवं तीन आपरेशन होने पर भी उसकी देखभाल नही की व छोटी छोटी बातो पर टार्चर करती थी। इसका पति गगन भी अपनी मां का पक्ष लेता था तथा मृतका टविंकल को डांटता था। दिनांक 18.02.16 को भी उसने फोन पर अपने पिता को अपनी सास व पति के बारे में बताया कि यह कमाते नही है, तथा मुझे नौकरानी बना कर रखा है। कल रात को 10.47 पीएम पर प्रार्थी के पास गगन का फोन आया कि टविंकल की तबियत बहूत खराब है आपातकालिन वार्ड में आवे, जिस पर प्रार्थी आपातकालिन वार्ड में गया तो टविंकल की लाश पडी थी, जिसकी लाश देखकर महसुस हो रहा था कि उसने आत्महत्या नही की है उसकी हत्या की गई है आदि पर मु.न. 44/2016 धारा 302 ताहि में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। मृतका का लाश का पोस्टमार्टम करा लाश परिजनो को सुपुर्द की जा चूकी हैं।
चोरी का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना पीसांगन मे प्रार्थी धनराज पुत्र षिखर चंद जाति जैन उम्र 42 साल निवासी जेठाना थाना मांगलियावास जिला अजमेर ने एक रिपोर्ट इस आष्य की पेष कि आज दिनांक 19.2.16 को समय 8.00 पी एम पर मै अपने नाकोडा षोम रूम पीसांगन से रवाना होकर गा्रम जेठाना की ओर रवाना हुआ एवं हनुवंतपुरा से कालेसरा के बीच भैरू जी महाराज के मंदिर के पास पहुंचा तभी पीछे से 1 मुज्जफर रहमान पुत्र हबीर्बुरहमान जाति मुसलमान निवासी मेवाडीया रेाड पीसांगन 2 श्री प्रभू उर्फ नानू पुत्र श्री पांचू गुर्जर निवासी पगारा थाना पीसांगन आये ओर मेरे साथ मारपीट की तथा मेरा रूपयो से भर बैगचुराकर ले गये आदि पर मुकदमा न 24/16 धारा 323,341,379 भादस में दर्ज किया गया।
पुलिस थाना दरगाह मे सलीम पुत्र मोहम्मद अजीज निवासी गंज अजमेर ने थाना होकर एक रिपोर्ट पेष की कि आज सुबह 6.30 ए.एम पर मेै दरगाह से घर जा रहा था कि अहमदाबाद गली लंगर खाना में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में था जिसे पास जाकर देखा तेा मर चुका था जिसका कद करीबन 5.6 इच हटटा कटटा शरीर व ढाढी बढी हुई बाल काले उम्र करीबन 40-45 साल फटी हुई निकर पहने हुऐ है। रिपोर्ट करता हु कार्यवाही करे आदि रिपोर्ट पर मर्ग सख्या 01/16 धारा 174 सीआरपीसी में दर्ज कर जांच प्रारम्भ की गई लाष को चीरघर जेएलएनएच रखवाया जाकर तलाष वारिषान जारी है। उक्त हुलिया एवं फोटो के संबंध में कोई सुचना हो तो थाना हाजा से सम्पर्क करे।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना सरवाड 1, केकडी 1, रूपनगढ 1, ब्यावर सिटी 1, कोतवाली 1, किषनगढ 2, कुल 07, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, सरवाड 1, ब्यावर सिटी 4, अलवरगेट 2, आदर्षनगर 3, सावर 1, सिविललाईन 1, मदनगंज 2, बोराडा 3, विजयनगर 2, कुल 19, 510 मे थाना श्रीनगर 1, जवाजा 4, मसुदा 2, रूपनगढ 2, किषनगढ 2, मांगलियावास 4, कुल 15, अन्य एमवी एक्ट मे थाना, सावर 3, गेगल 1, मदनगंज 2, किषनगढ 2, बान्दरसिंदरी 6, विजयनगर 2, कुल 16, 207 एमवीएक्ट मे थाना कुल
षांति भंग मे, गिरफ्तार ब्यावर सदर 1, कुल-01
13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में, ब्यावर सदर 6, क्लॉक टावर 3,कुल 09
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सदर 1,कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल 01
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे थाना कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल