राजस्थानी भाषा को मान्यता जल्द- रिणवा

समिति ने किया रिणवा का बहुमान
DSCF3143बाड़मेर / राजस्थानी भाषा को मान्यता के आंदोलन से जुड़े वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा की समिति के प्रयास जल्द रंग लाने वाले हैं ,उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा को मोदी सरकार जल्द मान्यता देगी ,रिणवा स्थानीय सर्किट हाउस में राजस्थानी भाषा मान्यता संघरशा समिति बाड़मेर की और से आयोजित अभिनन्दन के दौरान कहे ,उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया की राजस्थान की लोक संस्कृति और परम्पराओ के प्रसार प्रचार में जुटे रहे ,उन्होंने कहा की सरकार प्रयासरत हे की राजस्थानी को मान्यता मिले ताकि राजस्थान का गौरव और वैभव बरकरार रहे ,संघरशा समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने रिणवा को सफा पहना कर बहुमान किया ,वाही समिति के अक्षयदान बारहट ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,बाबू भाई शेख ,रमेश कड़वासरा ,स्वरुप सिंह भाटी ,दिलीप सिंह गोगादेव ,जय श्री खत्री ,नरपत सिंह लंगेरा ,शाहिद हुसैन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ,

सी एस आर का मुद्दा उठा मंत्री के सामने
सी एस आर के पैसे का हिसाब मांगा जायेगा ,रिणवा
बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा दो रोज पूर्व कैयर्न इंडिया और राजवेस्ट द्वारा सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने और जन विकास में पैसा खर्च करणे की मांग को लेकर दिय धरने की गूंज वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवा के सामने मुखरित हुई ,रिणवा ने कहा की मुझे जानकारी के आया की कंपनिया सी एस आर बजट की बंदरबांट कर आम जन को विकास से वंचित कर रही हैं उन्होंने कहा की सी एस आर के बजट की मॉनिटरिंग होगी ,उसका हिसाब देना होगा ,उन्होंने कहा की पैसा खर्च करना महत्वपूर्ण नही महत्वप[उरन हे की उस पैसे का सही उपयोग हुआ या नही ,उन्होंने सर्किट हाउस आये केयर्न और राजवेस्ट के अधिकारियो को भी चेताया की सी एस आर के बजट को सार्वजनिक करे ताकि पारदर्शिता बनी रहे ,उनको कहा आप लोग गफलत में मत रहना पाई पाई का हिसाब देंणा होगा ,ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर की पूरी टीम ने रिणवा से मुलाक़ात कर उन्हें सी एस आर की स्थति से अवगत कराया

chandan singh bhati

error: Content is protected !!