उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने ली ओडीएफ संबंधी समीक्षात्मक बैठक
श्री गुप्ता डाक बंगला सभाकक्ष में आयोजित ओडीएफ संबंधी समीक्षात्मक बैठक में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जवाजा पंचायत समिति की समस्त 36 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत आमजन ने घरों में शौचालय का निर्माण करवाया है लेकिन कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो शौचालय का उपयोग ना कर खुले में शौच के लिए जा रहे हैं अतः ऐसे परिवारों को स्वास्थ्य व स्वच्छता का महत्व बताकर शौचालय के उपयोग हेतु जागरूक किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देलवाड़ा, सरवीना, सुहावा एवं तारागढ़ खुले में शौेच की बुराई से मुक्त हो चुकी है, जिनसे प्रेरणा लेकर अन्य ग्राम पंचायतों में भी शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूर्ण कर गौरव यात्राएं निकाली जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन को शौचालय निर्माण के महत्व के प्रति जागरूक करने में सरपंच, प्रबुद्धजनों एवं प्रेरक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी भी आवश्यक है।
बैठक में जालिया सरपंच ताजू काठात, रावतमाल सरपंच गिरधारी सिंह, दुर्गावास सरपंच गणपतलाल एवं नून्द्रीमालदेव सरपंच कानाराम गुर्जर ने शौेचालय निर्माण के लक्ष्य में आ रही बाधाओं का उल्लेख करते हुए आगामी मार्च माह में लक्ष्य को पूर्ण करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में आमजन को जागरूक करने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, ग्रामसेवक को डोर-टू-डोर सम्पर्क हेतु निर्देशित किया जाना चाहिए जिससे लक्ष्य शीघ्रता से प्राप्त किये जा सके।
इस मौके पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने डुप्लीकेट राशनकार्ड एवं राशनकार्ड सीडिंग पूर्ण न होने के कारण आमजन को हो रही समस्या से अवगत कराया। जिस पर उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने राशनकार्ड की सीडिंग का कार्य पूर्ण करने एवं डुप्लीकेट राशनकार्ड को रद्द करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत ग्रामपंचायतों में नाडी निर्माण, मिनी परकोलेशन टैंक निर्माण आदि कार्याे की प्रगति के संबंध में भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर सरपंच, विकास अधिकारी विजयसिंह रावत, नायब तहसीलदार रामपाल बोहरा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी विनोद मोलपरिया, सहायक अभियंता जलग्रहण शलभ टण्डन, पटवारी , ग्रामसेवक आदि मौजूद थे।
