अजमेर के पत्रकारों की पहल पर प्रति वर्ष होली के अवसर पर होने वाला फाल्गुन समारोह इस बार उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। आगामी 22 मार्च को जवाहर रंगमंच पर होने वाले इस समारोह को लेकर 26 फरवरी को यहां इंडोर स्टेडियम में फाल्गुन समारोह समिति की एक बैठक हुई। इस बैठक में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े प्रतिनिधियों और शहर के जागरुक नागरिकों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि समारोह अजमेर की चर्चित घटनाओं को लेकर झलकियां, अवार्ड, टाइटल,डांस, फाग समाचार जैसे रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाए। इसके लिए विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया है। समारोह से जुड़े प्रताप सनकत अभिजीत दवे, मनवीर सिंह, गिरीश भाशानी, नवीन सोगानी, उमेश चौरसिया, सुरेश कासलीवाल, मनोज दाधीच आदि ने बताया कि आयोजन में नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकरण की भागीदारी भी रहेगी।
(एस.पी. मित्तल) (26-02-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511