अब अजमेर में भी सीख सकते हैं एक्टिंग के ग%E0%Bsamplepermalinknonce=f535b72fec

27 व 28 फर%A4र5 को नि:शुल्क कार्यशाला।
————————
अजमेर के जो युवा फिल्म, टीवी सीरियल एवं एड फिल्म आदि में अभिनय करने का सपना देख रहे हैं, वे अब अपने ही शहर अजमेर में एक्टिंग के गुर सिख सकते हैं। एस.एस.चेरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक आश%A5ष 4ारस्वत ने बताया कि इसके लिए 27 व 28 फरवरी को अजमेर %E0्0ित दयानंद कॉलोनी रामनगर के आवास संख्या बी-18 पर नि:शुल्क कार्यशाला रखी गई है। इस कार्यशाला में दिल्ली स्थित मूविंग इमेजेज फिल्म एकेडमी के निदेशक राजेश गौतम युवाओं को एक्टिंग के बारे में बताएंगे। कोई भी युवा इस कार्यशाला में भाग ले सकता है। सारस्वत ने बताया कि उनके संस्थान में प्रशिक्षित हुए भवानी सिंह को हाल ही में कहानी उस रात की हॉरार फिल्म में हीरो का रेाल मिला है।
इच्छुक युवा मोबाइल नम्बर 8302080887 पर सम्पर्क कर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सारस्वत ने बताया कि अजमेर में प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। उपयुक्त मार्ग निर्देशन नहीं मिलने की वजह से प्रतिभाओं का निखार नहीं हो पाता है। उनकी संस्था ने पहल कर युवाओं को तराशने का काम शुरू किया है। उ%E0्0ोंने माना कि एक्टिंग के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक की भूमिका भी महत्त्वपूर्ण हो गई है।

(एस.पी. मित्तल) (26-02-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

error: Content is protected !!