स्वच्छ भारत मिशन 24 पंचायतों का अन्तर जिला भौतिक सत्यापन

zila parishad thumbअजमेर। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत जिले की 24 खुले मे शौच मुक्त ग्राम पंचायतो का अन्तर जिला भौतिक सत्यापन कार्य भीलवाडा जिले के टीम सदस्यो द्वारा दिनांक 27-29, फरवरी 2016 को किया जायेगा। जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया की भौतिक सत्यापन के अन्तर्गत जिले के पांच पंचायत समितियो की 24 ओ.डी.एफ. ग्राम पचंायतो का भौतिक सत्यापन कार्य किया जायेगा। जिसमे सफल होने के उपरांत केन्द्र सरकार द्वारा नामित टीम द्वारा ग्राम पंचायतो को निर्मल ग्राम पुरूस्कार हेतु भौतिक सत्यापन किया जायेगा।
भौतिक सत्यापन हेतु पचंायत समिति अराई से 9 ग्राम पंचायत (आकोडिया, अराई, भामोलाव, देवपुरी, कटसूरा, छोटा लाम्बा, मण्डावरिया, मनोहरपुरा व सिरोंज), पंचायत समति भिनाय से 3 ग्राम पंचायत (बांदनवाडा, भिनाय व चापानेरी), पंचायत समिति जवाजा से 3 ग्राम पचंायत (सरवीना, सुहावा व तारागढ), पंचायत समिति केकडी से 6 ग्राम पंचायत (कालेडा कवंर जी (चौसला), धूंधरी, घटीयाली, गिरवरपुरा, खवास, सावर) व पंचायत समिति किशनगढ से 3 ग्राम पंचायत (बान्दर सिंदरी, बुहारू व करकेडी) का किया जाना है। इस हेतु सभी विकास अधिकारियो को निर्देशित कर दिया गया है।
मिशन के जिला परियोजना समन्वयक विजेन्द्र सिंह राठौड द्वारा अन्तर जिला भौतिक सत्यापन अन्तर्गत की जाने वाली गतिविधियो के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुये बताया की भीलवाडा टीम सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र मे शौचालय उपयोगिता व स्वच्छता संबंधी आदतो के संबंध मे घर-घर सम्पर्क कार्य करते हुये, स्कूल व आंगनवाडी केन्द्रो का मुल्यांकन सर्वे किया जायेगा तथा इस आधार पर सर्वे की सूचना राज्य सरकार को प्रेषित की जावेगी। जिसमे सफल होने के उपरांत खुले मे शौच मुक्त ग्राम पचंायतो मे स्वच्छता के अन्य घटको जिसमे पेयजल का रखरखाव एवं उपयोग, गन्दे पानी की निकासी, कूडे कचरे का निष्पादन, ऑगनवाडी व स्कूल स्वच्छता व सामुदायिक स्वच्छता के कार्य किये जायेंगे।

विजेन्द्र सिंह राठौड
(जिला परियोजना समन्वयक)
स्वच्छ भारत मिशन,
जिला परिषद्, अजमेर

error: Content is protected !!