सम्पर्क समाधान जनसुनवाई 3 मार्च को

beawar samacharब्यावर, 2 मार्च। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में ब्लाॅक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई पंचायत समिति जवाजा के सभागार में गुरूवार 3 मार्च को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। –00–
विद्युत बिल राशि संग्रहण केन्द्र
अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे
ब्यावर, 2 मार्च। विद्युत बिल राशि संग्रहण केन्द्र 31 मार्च 2016 तक अवकाश के दिनों (होली के अवकाश को छोड़कर) में भी खुले रहेंगे। विद्युत बिलों के संग्रहण का कार्य प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। उक्त जानकारी एवीवीएनएल के सहायक अभियंता (सीएसडी-प्रथम) महेन्द्र सिंह चैधरी ने दी। –00–
मेडिक्लेम योजना संबंधी कार्यशाला 4 मार्च को
ब्यावर, 2 मार्च। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा मेडिक्लेम योजना संबंधी कार्यशाला का आयोजन 4 मार्च को दोपहर 2 बजे से कार्यालय परिसर में किया जाएगा। सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग दिनेश दत्त शर्मा ने बताया कि मेडिक्लेम योजना संबंधी कार्यशाला में ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रा के सभी कार्यालयों के आहरण एवं वितरण अधिकारियों व प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। –00–
निशुल्क उपकरण वितरण मेला 4 मार्च तक
ब्यावर, 2 मार्च। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति अजमेर द्वारा जवाजा की पाल पर तीन दिवसीय निशुल्क उपकरण वितरण मेला 2 से 4 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर चिन्हित विशेष योग्यजनों को उपकरणों का निशुल्क वितरण किया जाएगा।
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त सचिव सुरेश मेहरा ने बताया कि जवाजा की पाल पर आयोजित हो रहे इस तीन दिवसीय निशुल्क उपकरण वितरण मेले में, पूर्व में चिन्हित 323 विशेष योग्यजनों को 398 निशुल्क उपकरण वितरित किये जाएंगे। जिसके तहत ट्राय साईकिल, व्हील चेयर, कैलीपर, बेसाखी, जयपुर फुट, कान की मशीन, बुजुर्ग छड़ी आदि का वितरण किया जाएगा। साथ ही विशेष योग्यजनों का मौके पर ही नाप लेकर वर्कशाॅप पर जयपुर फुट व कैलीपर तैयार करने को भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि जवाजा पंचायत समिति के समस्त अटल सेवा केन्द्रों पर चिन्हीकरण शिविर रखकर सूची बनायी गई थी जिसके आधार पर नियम के अन्तर्गत आने वाले विशेष योग्यजनों को उपकरण प्रदान किये जाएंगे। निशुल्क उपकरण वितरण मेले का समय प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक रहेगा। विशेष योग्यजन अपना पहचान पत्रा, राशनकार्ड व आधारकार्ड की काॅपी अवश्य साथ लेकर आएंगे। –00–
चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
ब्यावर, 2 मार्च। उत्सव मंच ब्यावर महिला प्रकोष्ठ द्वारा ड्रीमलैण्ड प्ले स्कूल में चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम संयोजक रश्मि जैन ने बताया कि चित्राकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लेकर अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्त किया। प्रतियोगिता में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम कनिष्का सोलंकी, द्वितीय प्रतीक्षा चैधरी एवं तृतीय वैदिका चैधरी रही। विजेता विद्यार्थियों को अतिथियों ने मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्रा देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर सी.के.भण्डारी, मानकरण हेडा, कमल मण्डोरा, राजेन्द्र बाड़मेरा, निखिल जैन, बीना जैन आदि उपस्थित थे। –00–

आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण
ब्यावर, 2मार्च। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के समीप स्थित वस्त्रा व्यापारी धर्मशाला में आशा कार्यकर्ताओं को महिलाओं एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास व स्वास्थ्य के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ब्लाॅक प्रोग्राम मैनेजर वाजिद अख्तर ने बताया कि राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत माॅड्यूल 6 व 7 के तहत आशा कार्यकर्ताओं को महिलाओं व बच्चों को संतुलित आहार, न्यूट्रीशन व स्वास्थ्य के संबंध में 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत प्रतिदिन आशा कार्यकर्ताओं को 30-30 के बैच में विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। –00–

error: Content is protected !!