श्रीनगर विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी

ग्राम झड़वासा में पट्टा प्रकरण

जिला परिषद में जनसुनवाई  में जिला प्रमुख वंदना नोगिया को समस्याओं से अवगत कराते हुए ग्रामीण एवं उपस्थित अधिकारी।
जिला परिषद में जनसुनवाई में जिला प्रमुख वंदना नोगिया को समस्याओं से अवगत कराते हुए ग्रामीण एवं उपस्थित अधिकारी।
अजमेर 02 मार्च। जिला प्रमुख जनसुनवाई प्रकरण में आने वाले मामले को निपटाने में ढिलाई बरतने के मामले को लेकर श्रीनगर विकास अधिकारी को जिला परिषद सीईओ द्वारा जारी किये को पत्रो का जवाब प्रेषित नही कर लापरवाही बरतने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने श्रीनगर विकास अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा है।
ष्बुधवार को जिला परिषद कार्यालय में जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने श्रीनगर विकास अधिकारी द्वारा जिला परिषद कार्यालय पंचायत शाखा द्वारा सितम्बर 2015 के बाद से जारी चार पत्रो का आदिनांक तक जवाब प्रेषित नही किया है। जिला प्रमुख नोगिया को विकास अधिकारी द्वारा बरती जा रही लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सीईओ जिला को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देष दिये है। जिला प्रमुख वंदना नोगिया द्वारा जनसुनवाई प्राप्त 44 प्रकरणों की बुधवार को विभागवार समीक्षा की गयी। बुधवार को जनसुनवाई में नदी प्रथम निवासी कमलकिषोर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय नदी प्रथम सराधना के द्वारा प्रषासन को गुमराह कर भ्रष्टाचार कर गबन की जांच कराने, श्रीमति यषोदा देवी द्वारा बाल विकास विभाग द्वारा नियमितिकरण किया जाकर चयनित वेतनमान देने, रूपनगढ निवासी ओमप्रकाष लखारा द्वारा आवासीय भूखण्ड़ प्रकरण का निपटारा करवाने का प्रकरण जिला प्रमुख की जनसुनवायी में आए है। जनसुनवाई में उपस्थित विभागों अधिकारियों को प्राप्त प्रकरणों को समय पर निपटारा कर जनता को राहत देने के निर्देष दिये गए है। जनसुनवाई में उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग कुमुदनी शर्मा, उपनिदेषक समाजकल्याण विभाग विजयलक्ष्मी गोड़, जिला षिक्षा अधिकारी प्राथमिक हरिप्रसाद शर्मा, सहायक अभियंता कमलेष सैनी, कौषल किषौर सामरिया सहित सभी अधिनस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!