पुष्कर के आज के समाचार

pushkar news(1)रामधाम तिराये पर सीवरेज लाइने ओवर पलों होने से सड़को पर बह रहे सीवरेज पानी को आज पालिका ने तुरन्त प्रभाव से ओवर पलों हो रखी सीवरेज लाइनों को सही करवाया।

(2)पुष्कर अस्पताल में आज यूनिसेफ की टीकाकरण टीम ने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बच्चों को लगने वाले टीके और प्रसूति रूम की भी जाँच की ।टीम में डॉ सुरेन्द्र उपाध्याय मुदित माथुर और अभिलाष सोनी थे।

(3)तीर्थ नगरी पुष्कर में आज सर्राफ और स्वर्णकार समाज ने कस्बे में जुलुस निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया।एक प्रतिशत एक्साइज डयूटी लगाने तथा अतिरिक्त कर लगाने के केंद्र सरकार फैसले से नाराज होकर स्वर्णकार वह सरार्फा व्यवसाय का आंदोलन काफी दिनों से चल रहा हे।

(4)तीर्थ नगरी पुष्कर में ज्योतिगर्म्य सेवा संसथान द्वारा संचालित ऋचा पुर्नवास केंद्र में आज होली स्नेह मिल्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विशेष योग्यजन बच्चों ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये और होलिका दहन किया।

(5) 19 मार्च को दीपदान और महाआरती के साथ तीर्थ नगरी में शुरू होगा लेक फेस्टिवल,पुष्कर की सुप्रसिध्द नृत्यांगना तेजस्वनी गौतम सहित कई शानदार कलाकार नृत्य प्रस्तुत करेंगे
तीर्थ नगरी पुष्कर में रंगो का त्यौहार होली के पावन अवसर पर ओमकार कलाश्रम के तत्वाधान में 19 मार्च को सांय 7 बजे से पुराने रंगनाथ मन्दिर में सरोवर के दीपदान और महाआरती के साथ 3rd लेक फेस्टिवल का शुभारम्भ होगा।लेक फेस्टिवल में आई जी मालिनी अग्रवाल जिला कलेक्टर आरुषि मलिक पालिकाध्यक्ष कमल पाठक मुख्य अतिथि होंगे।फेस्टिवल में पुष्कर की सुप्रसिध्द उड़ीसा नृत्यांगना तेजस्वनी गौतम सहित उड़ीसा की सोनालिका पुरोहित श्री निका पुरोहित वह गुरु पदम् चरण पेड़री द्वारा मनमोहक प्रस्तुतिया दी जायेगी।तेजस्वनी गौतम देश विदेशो में अपने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर खूब प्रसिद्धि हासिल की और पुष्कर का नाम रोशन कर रखा हे।

(6)एक छोटे से कमरे में चलती ग्राम पंचायत
पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम कानस को वोटो की राजनीती के चलते ग्राम पंचायत तो बना दी गई लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद इसको अपना भवन तक नसीब नही हुआ यह पंचायत पुराने पटवार घर के एक छोटे से कमरे में चल रही हे जिसमे ईमित्र सहित कई कार्य होते हे इस ग्राम पंचायत की पहली सरपंच संजू रावत जो की काफी पढ़ी लिखी महिला भी लोगो ने भारी बहुमतो से जीताकर बनाया यह सोचकर की ग्राम का विकास होगा लेकिन जब ग्राम पंचायत अपना खुद का भवन ही नही बना सकी तो ग्राम का विकास क्या होगा।सरपंच संजू रावत ने बताया की भवन के लिए हमने कई बार अधिकारियो और मंत्रियो को पत्र लिखकर बनाने की मांग कर रखी हे लेकिन कोई ध्यान नही दे रहा हे सबका एक ही काम हे की ग्राम में शीघ्र ही सभी घरो में शौचालय बने बस सबको शौचालय की लग रखी हे भवन की तरफ कोई भी ध्यान नही दे रहा हे सर्दी गर्मी और बरसात में भवन छोटा होने के कारण पंचायत की सभा बाहर सड़क पर बैठक बुलानी पड़ रही हे।भवन नही होने से काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा हे।

(7)तीर्थ नगरी पुष्कर में दिन बे दिन अवेध रूप से आकर रह रहे बिहारी और बंगालियों की रोकधाम और प्रशसन से उनकी जाँच पड़ताल करने को लेकर कल शाम को 5 बजे ग्वालियर घाट पर पुष्कर के विभिन्न संगठनो की बैठक रखी गई हे।पुष्कर में इनके आने से दिन बे दिन अपराध भी बढ़ते जा रहे हे लोगो ने कई बार इनके खिलाफ आवाज भी उठाई लेकिन प्रशासन ने इनके खिलाफ कोई भी ठोस कदम नही उठाने से इनकी संख्याओ में दिन बे दिन इजाफा भी होता जा रहा हे।

(8)बिना अनुमति के बीच बाजार में शूटिंग करना पड़ा भारी, लोगो के विरोध के चलते करना पड़ा बन्द
तीर्थ नगरी पुष्कर में अटमटेश्वर मन्दिर fके पास बिना अनुमति के धरोंन कैमरे से शूटिंग कर रहे लोगो को करना पड़ा स्थानीय लोगो का विरोध का सामना।जानकारी के अनुसार मुम्बई के सात आठ युवक अटमटेश्वर मन्दिर के पास शूटिंग करने लग गए वंहा मौजूद लोगो ने पूछा तो उन्होंने बताया की हम महेन्द्रा बाइक की शूटिंग करने आये हे अभी तो हम सिर्फ धरोंन कैमरे से सिर्फ शूटिंग की लोकेशन देखने आये हे हमारी शूटिंग तो 27 से 30 मार्च तक चलेगी लोगो ने इसकी और शूटिंग की अनुमति का प्रमाण पत्र माँगा तो उन्होंने मना कर दिया।लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को देने की बात कही तो सभी युवक अपना सामान समेट कर वंहा से निकल गए

anil sir parashar

error: Content is protected !!