बी.एस.टी.सी. 2016 प्रवेश पूर्व परीक्षा कराने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर को नोडल एजेन्सी नियुक्त किया गया है।
समन्वयक बी.एस.टी.सी. 2016 प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि दिनांक 12 मार्च 2016 से बी.एस.टी.सी. के आवेदन पत्र ऑनलाईन भरवाया जाना प्रारंभ कर दिया गया है। अभ्यर्थी दिनांक 02 अप्रेल 2016 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकेंगे। अभ्यर्थी बी.एस.टी.सी. संस्कृत अथवा बी.एस.टी.सी. सामान्य परीक्षा हेतु 350/- परीक्षा शुल्क ई-मित्र के माध्यम से जमा करवा सकेंगे। तथा जो अभ्यर्थी बी.एस.टी.सी. (संस्कृत/सामान्य) दोनों पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन करेंगे उन्हें परीक्षा शुल्क 450/- जमा करवाना होगा। अभ्यर्थी दिनांक 31 मार्च तक अपना परीक्षा शुल्क जमा करवा सकेंगे।
समन्वयक प्रो. सारस्वत ने बताया कि इस वर्ष बी.एस.टी.सी. करने वाले अभ्यर्थीयों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है क्योंकि बी.एड. पाठ्यक्रम द्वि वर्षीय होने के कारण अीयर्थियों का रूझान बी.एस.टी.सी. पाठ्यक्रम की ओर बढ़ा है। मात्र 7 दिन में ही आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1 लाख को पार कर गयी है।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम बी.एस.टी.सी. 2016 की वैबसाईट www.bstcmdsu2016.com , www.bstcmdsu2016.org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर कोर्स का चयन करना होगा। तत्पश्चात् जनरेटेड़ पेमेन्ट इनवॉईस में अंकित शुल्क को ई-मित्र पर जमा करवाने के पश्चात् टोकन नं. प्राप्त करना होगा। टोकन नं. बी.एस.टी.सी. की वैबसाईट पर अंकित करने के पश्चात् वे विस्तृत आवेदन पत्र भर सकेंगे।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि वर्ष 2015 में भी बी.एस.टी.सी. परीक्षा इसी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाई गई थी। गत वर्ष बी.एस.टी.सी. के 270 संस्थानों थे जिनमें 15120 सीटें थी। इस वर्ष बी.एस.टी.सी. संस्थानों की संख्या एवं सीटें बढ़ने की भी संभावना है।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसलिये हैल्पलाईन की भी व्यवस्था की गई है जो दूरभाष पर अभ्यर्थियों की समस्याओं का समाधान करेगी। अभ्यर्थी 7340610702 7340610703 हैल्प लाईन नं. पर फोन करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। यदि फिर भी उन्हें कोई परेशानी हो तो वे बी.एस.टी.सी. कार्यालय के दूरभाष सं. 0145-2787083 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
प्रो. बी.पी. सारस्वत
समन्वयक बी.एस.टी.सी. 2016
सर जी
निवेदन हे कि टोकन न. 1612133310093152 फोर्म न. 1640265 कि जन्म दिनाक बता दिजिये सिर जी
झूम कुमारी के रोल नम्बर देखने है
रोल नम्बर देखने है
1496099
1999